दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते, 200 से अधिक ट्रेनों को किया गया रद्द…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। विदेशी मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केन्द्र सरकार, और राज्य सरकार जीतोड़ मेहनत कर रही है। जी-20 समिट के दौरान देश की कई हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी। यह समिट आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित होगा।

Delhi G-20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते होने जा रहे जी-20 समिट को लेकर रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस बैठक में 20 देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हो रहे है। सम्मेलन को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

ऐसे में अगर आप भी इन दिनों नई दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन से संबंधित अपडेट जरूर चेक कर लें। उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनकी जानकारी शेयर की है। इन ट्रेनों में ताज एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं।

G-20 Summit को लेकर Traffic Advisory जारी…

इसी क्रम में अब रेलवे ने जी 20 के कारण 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया है। नॉर्थन रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए X (पहले ट्वीटर) पर लिखा,’दिल्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित #G20Summit 2023 कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे द्वारा निम्नानुसार रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से निरस्त/टर्मिनल परिवर्तित/ पुनर्निधारित/मार्ग परिवर्तित एवं अतिरिक्त ठहराव आदि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों से अनुरोध हैं कि वह इसी हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’

रेलगाड़ियों का टर्मिनेट स्टेशन बदला…

रेलवे अधिकारियों के अनुसार कुछ रेलगाड़ियों का टर्मिनेट स्टेशन बदला गया है। कुछ ट्रेनों को उनके सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है। बता दें जी-20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद, वैश्विक व्यापार और वैश्विक जनसंख्या करने वाले देशों का संगठन है। यह 19 देशों और यूरोपीय संघ से मिलकर बना है। वर्तमान में इसके चेयरमैन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

इन रास्तों से गुजरने पर रहेगा प्रतिबंध…

सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी चौराहा, मानसिंह रोड चौराहा, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग और सत्या मार्ग शांतिपथ गोल चक्कर पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

सम्मेलन में 9 देश हैं शामिल…

जी-20 शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरीशस, नीदरलैंड, ओमान, नाइजीरिया, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात समेत कुल 9 देश शामिल हैं।

इन चीजों पर पाबंदी…

दिल्ली सरकार ने 08, 09 और 10 सितंबर को स्कूलों और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं, दिल्ली में ड्रोन, पैराग्लाइडर्स, हैंड ग्लाइडर्स, हॉट एयर बैलून, रिमोट से चलने वाले छोटे एयरक्राफ्ट्स पर भी जी-20 मीटिंग के दौरान इन चीजों पर पाबंदी होगी।

Share This Article
Exit mobile version