MP के शराबी चूहे , दर्जनों बोतलें गटके, एक की हुई गिरफ्तारी..

Mona Jha
By Mona Jha

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां की कोतवाली पुलिस चूहों से परेशान हो गई है। कोतवाली में जब्त की गई 60 बोतल शराब को चूहे पी गए। बता दें कि इस अजीबोगरीब मामला सुनकर आप लोगों को भी अजीब लग रहा होगा, क्योंकि आपने भी अभी तक चुहो को कागज और कपड़े कुतरते देखा और सुना होगा पहली बार आप ने यह सुना होगा की चुहे ने शराब पी डाली है। वहीं इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी चूहे को पकड़ा भी लिया है।

Read more : वॉकिंग और ट्रैवलिंग करते वक्त अब YouTube ना रुकेगा ना हटेगा, बस करें ये काम

Read more : 8 नवंबर को केंद्र के मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा..

कोतवाली टीआई ने बताया की..

विभिन्न प्रकरणों में पुलिस ने प्लास्टिक की बोतलों में रखी शराब जब्त की थी। जिसे यहां कोतवाली के कच्ची बिल्डिंग में बनाए गए माल खाने में रखा गया था। चूहे ने प्लास्टिक की शराब की बोतलों को उतारकर उसके अंदर भरी शराब को पी गए। वहीं, चूहे ने यहां रखी कुछ सरकारी दस्तावेजों को भी कुतर दिया।

कोतवाली टीआई ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं। कच्ची बिल्डिंग होने के कारण ऐसी समस्या आए दिन आ रही है।

सपा प्रवक्ता का बड़ा बयान DAIL 112 महिला कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठेगी समाजवादी पार्टी @PrimeTV

पुलिस की टेंशन बढ़ गई …

पुलिस ने बताया कि शराब की बोतलों को नुकसान पहुंचाने के बाद पुलिस के द्वारा एक पिंजरा लगाया गया था जिसमें एक चूहा कैद हो गया है। पुलिस चूहों से परेशान है वहीं, माल खाने को अब अन्य जगह शिफ्ट करने की बात कही जा रही है, गौर करने वाली बात यह है कि जो दस्तावेज चूहे ने कुतर डाले है, उसको लेकर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है।

Share This Article
Exit mobile version