शराब के नशे में धूत शख्स ने मामूली कहा सुनी में किया चाकू से वार,उतारा मौत के घाट

Mona Jha
By Mona Jha

Crime News: फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के सूर्या विहार पार्ट-3 में बीती रात एक कारपेंटर को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया.इस घटना के दौरान मृतक के दोस्त ने दुकान में छुपकर अपनी जान बचाई.पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ हत्या और कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.आरोपी अभी भी फरार है।

Read More:4 जून को जेल में ही देखेंगे नतीजे,नहीं मिली Arvind Kejriwal को राहत

पुलिस ने 3 नामजद के खिलाफ दर्ज किया केस

पल्ला थाने के तहत सूर्या विहार पार्ट-तीन में देर रात एक कारपेंटर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.मृतक के परिचित ही इस हत्या के आरोपी हैं.हमले के दौरान मृतक का दोस्त अपनी दुकान में घुसकर शटर बंद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा.इससे उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे हल्की चोटें आई हैं.पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ हत्या सहित अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Read More:7वें चरण के लिए मतदान जारी,विपक्ष के विरोध के बीच PM मोदी की मौन साधना पूरी अब 4 जून को नतीजों का इंतजार

आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई हैं.वहीं पल्ला थाने से मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि,मृतक की पत्नी राजकुमारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.मृतक किशन जो एक कारपेंटर था वो 30 वर्ष का था.उसके परिवार में एक 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।

क्या है पूरा मामला?

देर रात को किशन के दोस्त राजू ने उसे बाहर बुलाया.दोनों ने पास के शराब ठेके से शराब ली और चल दिए. रास्ते में नाजिम, कमल, प्रदीप सहित कुछ अन्य युवक उनसे मिले.आरोप है कि,उन्होंने शराब पी रखी थी.किसी बात पर किशन की युवकों से कहासुनी हो गई और बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई।राजू ने खतरे को भापते हुए अपनी दुकान में घुसकर शटर बंद कर लिया जिससे उसकी जान बच गई.जब किशन भागने लगा तो आरोपियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और चाकू से कई वार किए जिससे उसकी छाती, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं.आरोपित किशन को तड़पता छोड़कर घटना स्थल से भाग गए।

Read More:उत्‍तर भारत में गर्मी से हाहाकार,1 जून को इन राज्यों में बादल कर सकते हैं रहम..

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

आस-पास के लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पल्ला थाना पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी राजकुमारी को संपर्क किया.उसे मौके पर बुलाया गया.बता दें कि, शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.जांच अधिकारी का कहना है कि, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.इस मामले की असली वजह तभी सामने आएगी कि,आखिरकार ये हमला क्यों किया गया।

Share This Article
Exit mobile version