बेखौफ Medical Store में बिक रहे नशे के इंजेक्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह

Mathura: जनपद मथुरा में गोवर्धन चौराहे से लेकर गोवर्धन रोड पर इस समय इंजेक्शन का नशा करने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन की खेप आखिर कहा से से आती है. नशे का इंजेक्शन लगाने वाले युवा जिसमें से की कुछ 16 वर्ष के बच्चे भी हैं. धड़ल्ले से नशे के इंजेक्शन बेच रहे गोवर्धन चौराहे की समीप ज्ञानदीप स्कूल के बगल में खाटू श्याम मेडिकोज. जिसके मालिक भूपेंद्र चौधरी हैं. मेडिकल स्टोर पर काम कर रहे सुमित उपाध्याय ने पत्रकारों की कार्रवाई को देखते हुए मेडिकल स्टोर बंद करके भाग निकला.

Read More: ‘SC ने लोकतंत्र को ‘निरंकुश भाजपा’ के चंगुल से बचाया’ खरगे ने BJP पर साधा निशाना

नारकोटिक ड्रग्स इंस्पेक्टर पहुंचे श्याम मेडिकोज

जानकारी मिलते ही नारकोटिक ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रेम पाठक ने खाटू श्याम मेडिकोज पर जा पहुंचे. मेडिकल स्टोर पर लिखित कार्रवाई करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इंजेक्शन व दवाइयां के द्वारा नशा करने वाले और बेचने वालों पर जिलाधिकारी द्वारा एक टीम गठित की गई है. जो कि जल्द ही अपना कार्य शुरू कर देगी और खाटू श्याम मेडिकोज का लाइसेंस जल्द ही निरस्त किया जाएगा. इस मेडिकल स्टोर के मालिक पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को बंद किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस मेडिकल स्टोर का नाम ड्रग इंस्पेक्टर के लिस्ट में नहीं पाया गया।

यूपी सरकार विफल नजर आ रही

मथुरा शहर में नशा मुक्ति अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार लगभग लगभग विफल नजर आ रही है. मथुरा गोवर्धन रोड स्थित कई सारे मेडिकल स्टोर खुलेआम धड़ल्ले से नशे का इंजेक्शन बेच रहे हैं और अपनी तानाशाही भी दिखाते हैं. जैसे उनका मथुरा प्रशासन से कोई डर ही नहीं है. बढ़ते हुए नशे के इस व्यापार का आखिर जिम्मेदार कौन है. शिकायत करने पर पुलिस नहीं आती है और किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है. पैसे की ताकत ने मथुरा के प्रशासन को कमजोर कर दिया.

Read More: 95 साल की उम्र में दिग्गज वकील Fali S Nariman का निधन

Share This Article
Exit mobile version