RSS मुख्यालय पर अब नहीं दिखेगा ड्रोन, पुलिस ने लगाया प्रतिबंध

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Nagpur News:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आरएसएस मुख्यालय पर सुरक्षा के उद्देश्य से ड्रोन उड़ने पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव के दृष्टिकोण से प्रशासन के द्वारा जारी  आदेश के अनुसार नागपुर स्थित RSS मुख्यालय पर ड्रोन के माध्यम से किसी भी तरह की तस्वीर लेने या वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपना बयान जारी किया है कि,सुरक्षा की वजह से चुनाव होने तक आरएसएस मुख्यालय पर ड्रोन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा रहेगा।

Read More:मोबाइल खरीदने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठाया..

सुरक्षा उद्देश्य से लिया गया फैसला

2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए आदेश दिया कि,आरएसएस मुख्यालय पर ड्रोन के माध्यम से फोटो लेना या वीडियो बनाने पर रोक लगी रहेगी। ये फैसला लोकसभा चुनाव के कारण लिया गया है इसलिए  पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते  हुए  29 जनवरी से 28 मार्च तक ड्रोन के प्रयोग पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया गया है। चुनाव के प्रभाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यलय पर किसी भी तरह का खतरा ना हो इसके लिए आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाते हुए परिसर में फोटो लेने पर, ड्रोन उड़ाने या वीडियो बनाने पर चुनाव तक बैन लगा दिया गया है। इस पर नागपुर के  संयुक्त पुलिस आयुक्त अस्वती दोर्जे ने इस मामले में दंड संहिता ( सीआरपीसी) की धारा 144(1) (3) के तहत एक सूचना जारी किया और इस मामले पर आदेश दिया कि,आरएसएस मुख्यालय, होटल , लॉज, एवं कोचिंग संस्थानों से जुड़े आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। जिसके कारण आस-पास से जा रहे लोग  तस्वीरें भी ले सकते हैं या ड्रोन के जरिये वीडीयोग्राफी कर सकते हैं,जिसकी वजह से मुख्यालय पर किसी भी तरह का खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Read More:रामभद्राचार्य ने Bihar के सत्ता में बदलाव पर क्या बोल गए..

कैमरे पर बैन रहेगा

नागपुर पुलिस की ओर से जारी आदेश के बाद आरएसएस मुख्यालय पर किसी भी तरह से उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस की ओर से जारी आदेश के बाद अब कैमरे का प्रयोग करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version