भारत की ओर बढ़ रहे इजरायली जहाज पर ड्रोन हमला…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

हिंद महासागर में इजरायल के एक व्यापारिक जहाज में विस्फोट और आग लगने की खबर सामने आई है। बता देो कि शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबद्ध जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है। माना जा रहा है कि हूतियों ने इस हमले को अंजाम दिया है।

Israel Hamas War Upadte: भारतीय तट के पास हिंद महासागर में लाइबेरिया के झंडे वाले टैंकर पर ड्रोन से हमला किया गया है। यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था। हमले की जांच के लिए भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ICGS Vikram को भेजा गया है। बता दे कि इससे पहले ब्रिटेन के मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशन संगठन ने इस हमले के बारे में सूचना दी थी। बताया जा रहा है, कि इस हमले में जहाज पर मौजूद कोई भी चालक दल का सदस्‍य घायल नहीं हुआ है। वही ब्रिटिश सेना की यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि एक इजरायली व्यापारिक जहाज पर भारत के वेरवल के पास ड्रोन से हमला हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, हमले के कारण जहाज पर आग लग गई है।

जानकारी सामने आ रही है?

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि चालक दल में 20 भारतीय शामिल है, और जहाज फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है। भारतीय नौसेना पूरी मदद पहुंचा रही है। माना जा रहा है कि यह हमला इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ा भी हो सकता है। यह ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने किया हुआ हो ऐसा भी हो सकता है। हालांकि इसे दावे को लेकर किसी तरह का खास इनपुट सामने नहीं आया है।

Read more: ठंड लगने के बाद क्यों होता है पेट दर्द…

मामले की जांच में जुटे अधिकारी…

ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे के मुताबिक, भारत के तट पर संदिग्ध हमले के कारण जहाज पर आग लग गई। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने कहा कि हमला अनक्रूड एरियल सिस्टम द्वारा किया गया था। फिलहाल, अधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे है।

हमले से कामकाज पर पड़ा है असर…

एजेंसी के मुताबिक, एंब्रे की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कि भारत के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में हुई इस घटना में बिना किसी हताहत के टैंकर में लगी आग को बुझा दिया गया। जहाज में कुछ स्ट्रक्चरल डैमेज हुई है, जिससे कामकाज पर असर पड़ा है।

हमास के साथ खड़े हैं हूती विद्रोही…

बता दें कि यमन के अधिकांश इलाके पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कब्ज़ा है, और वो हमास को समर्थन देने का एलान कर चुका है। इससे पहले हूती विद्रोहियों ने कहा है, कि वे लाल सागर से गुजरने वाले उन मालवाहक जहाजों पर ड्रोन और रॉकेट से हमले कर रहे हैं। जो इजरायल जा रहे हैं। खतरे को देखते हुए पहले ही जहाजों से सामान ढोने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से कई ने लाल सागर से न गुजरने की घोषणा कर दी है।

Share This Article
Exit mobile version