सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का DRM लखनऊ ने किया निरीक्षण

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक सचिंदर मोहन शर्मा ने शुक्रवार को सुल्तानपुर जंक्शन स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। करीब साढ़े तीन घंटे के उनके इंस्पेक्शन में उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों से इतने सवाल कर डाले कि सभी पसीने-पसीने हो गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही सुबह के समय में सुल्तानपुर से लखनऊ के लिए एक ट्रेन चलाई जा सकती है, इसके लिए हम ऊपर बात करेंगे।

Read More: दिल्ली में चुनावी मोर्चा संभालेंगी Sunita Kejriwal,प्रत्याशियों के लिए करेंगी रोड शो

डीआरएम ने कहां-कहां किया निरीक्षण ?

आपको बता दे कि, डीआरएम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लेकर आज लॉबी, पार्सल घर, जनरल टिकट काउंटर, रिजर्वेशन टिकट काउंटर, इंक्वायरी रूम आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह हमारा नार्मल निरीक्षण था, जो होना चाहिए। हमने जो इंजीनियरिंग विभाग है, पीडब्ल्यूआई के ऑफिस समेत और कई ऑफिस देखे। जो जानकारियां हमने शेयर की हैं, उनको भी देखा गया कि जो कर्मचारी हमारे नीचे कार्य कर रहे हैं. उनको इनकी जानकारी है या नहीं। स्टॉफ की छुट्टियां ठीक से हो रही हैं या नहीं। उन्होंने कहा कुछ-कुछ खामिया तो आती ही हैं। जो हैं उस पर करेक्टिव एक्शन लिया जा रहा है।

जल्द ही रिफिलिंग वाले सिस्टम को चालू करेंगे

डीआरएम ने आगे बताया कि जो बड़े स्टेशन है वहां पानी की व्यवस्था चालू हो गई। यहां भी हम जल्द ही शुरू कराएंगे। अभी यहां पर चेक किया गया जितनी भी पानी की टंकियां हैं, नल हैं यह सब काम कर रहे हैं। यात्री उससे भी पानी पी सकते हैं। बोतल भी मिल रही है। जल्द ही हम लगे रिफिलिंग वाले सिस्टम को चालू करेंगे। आजकल जो अनरिजर्वड टिकट हैं जैसे लखनऊ है, 80% टिकट नॉन काउंटर हो गए हैं।

आपको भी समझना है, मतलब हर आदमी काउंटर से नहीं लें। एटीवीएम मशीनें लगी हैं उनसे टिकट निकाल लें। अपना यूटीएस ऐप है उससे टिकट निकाल लें। रेलवे 55% सब्सिडी वैसे ही दे रही है टिकट पर। तो जो हमारे यात्री हैं अगर इस पर जाएंगे तो लोग इंडिपेंडें भी होंगें और जो टिकट सेल्स करने में नुकसान होता है हमारा वो बचेगा।

Read More: ‘नानी देती रहीं गरीबी हटाओ का नारा हटा नहीं सकी,अब नाती भी वही रट लगाए है’जनसभा में बोले CM योगी

Share This Article
Exit mobile version