Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में दो सगी बहनों की चाकू से काटकर हत्या कर दी गई साथ ही बच्चियों के माता और पिता पर भी हमलावर ने ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए जिससे माता-पिता बुरी से घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी

हाथरस में हुई इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है मर्डर की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्कवायड और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची।हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रहने वाले छोटे लाल गौतम जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।22 जनवरी की रात करीब 9 बजे छोटे लाल गौतम का भतीजा विकास अपने एक साथी के साथ घर आया।रात करीब 1 बजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की दोनों बेटियों की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी।
चचेरे भाई ने 2 नाबालिग बहनों का गला रेता

छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया।पत्नी के हल्ला मचाने पर विकास और उसका साथी फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि,इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से आया था हमलावर

हाथरस पुलिस ने बताया कि,घटना बुधवार देर रात की है जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में स्थित एक घर में दो नाबालिग बहनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई हत्या करने वाला युवक रिश्ते में मृतकों का चचेरा भाई है जिसने रात के अंधेरे में दोनों नाबालिग लड़कियों की गला रेतकर हत्या कर दी।इसके बाद उसने दोनों लड़कियों के माता-पिता के ऊपर भी जानलेवा हमला किया हमलावर पूरे परिवार को एकसाथ खत्म करने के इरादे से आया था।
Read more:Mahakumbh 2025: सीएम Yogi ने महाकुंभ में कैबिनेट के साथ लगाई आस्था की डुबकी, लिए कई बड़े फैसले