DoT का बड़ा कदम,24,228 मोबाइल कनेक्शन सस्पेंड,42 संदिग्ध IMEI नंबर ब्लॉक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
dot

DoT Big Action: देश में साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे है. इसे रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने कड़े कदम उठाए हैं. विभाग ने 24,228 मोबाइल कनेक्शनों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, ये कनेक्शन 42 यूनिक इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) से जुड़े पाए गए और बार-बार धोखाधड़ी में शामिल होने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते दूरसंचार विभाग ने कड़े कदम उठाए है.

Read More: America में बढ़ती जा रही गोलीबारी की वारदात ट्रंप पर हमले के बाद नाइट क्लब में युवक ने की अंधाधुंध फायरिंग

दूरसंचार विभाग ने दिया ये निर्देश..

दूरसंचार विभाग ने दिया ये निर्देश..

बताते चले कि दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडरों को इन आईएमईआई (IMEI) नंबरों को ऑल इंडिया बेसिस पर ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. साइबर अपराधी कथित तौर पर इन मोबाइल नंबरों का उपयोग साइबर क्राइम और अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए कर रहे थे. यह कदम धोखाधड़ी को नियंत्रित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.

Read More: Jammu Kashmir: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को रोका,3 आतंकी ढेर

ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत कहां पर करें ?

ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत कहां पर करें ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन भी लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई हो वे इसकी शिकायत सरकार की ओर से बनाए गए चक्षु पोर्टल (Chakshu portal) पर दर्ज करवा सकते हैं. हाल के समय में चक्षु पोर्टल पर धोखाधड़ी के मामलों की शिकायतों में इजाफा देखा गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने यह कड़ा कदम उठाया है. इससे पहले भी फ्रॉड मैसेजेस के मामलों को लेकर पीआईबी ने लोगों को अलर्ट किया था, जहां हैकर्स केवाईसी प्रोसेस (KYC process) के नाम पर लोगों की बैंक डिटेल्स चोरी कर लेते हैं.

Read More: CM Kejriwal की हेल्थ रिपोर्ट पर Sanjay Singh का बड़ा बयान,शुगर लेवल कम होने पर नींद में कोमा में जा सकते

क्या होता है ये IMEI नंबर?

क्या होते है ये IMEI नंबर?

आईएमईआई का पूरा नाम इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी है. यह एक 15 अंकों का युनिक कोड होता है जो मोबाइल फोन की पहचान करता है. आईएमईआई किसी भी फोन नंबर और नेटवर्क से जुड़ी जानकारी हासिल करने में मदद करता है. आसान भाषा में, आईएमईआई नंबर को फोन का डिजिटल फिंगरप्रिंट कहा जा सकता है. खोए या फिर चोरी हुए फोन को इसके जरिए ट्रैक भी किया जा सकता है. आईएमईआई नंबर से आपको फोन के मॉडल, निर्माण की जगह, और सीरियल नंबर जैसी जानकारी मिल जाती है.

Read More: सिनेमा के साथ-साथ,दिलों में बसी Aroma Mani की यादें,65 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

चक्षु पोर्टल का उपयोग करने पर जोर दिया

चक्षु पोर्टल का उपयोग करने पर जोर दिया

दूरसंचार विभाग ने धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए चक्षु पोर्टल (Chakshu portal) का उपयोग करने पर जोर दिया है. लोग अपने साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें इस पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं. इस पोर्टल पर धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में हाल के समय में काफी इजाफा देखा गया है. इसलिए, दूरसंचार विभाग ने यह कदम उठाया है ताकि धोखाधड़ी को रोका जा सके.

Read More: MS Dhoni ने Radhika को गले लगाकर दिया आशीर्वाद,मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं Anant की दुल्हनिया

Share This Article
Exit mobile version