Liver के इन लक्षणों को भूलकर भी नहीं करें इग्नोर..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Liver: जीवन जीने के लिए बेहद जरूरी है हमारी दिनचर्या का अच्छा होना और उससे भी ज्यादा हमारा खानपान बेहतर होना चाहिए. अगर जीवन में खानपान सही हो, तो उससे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. पर ऐसा कहा जाता है कि अगर शरीर का एक भी हिस्सा साथ ना दे, तो लगता है जैसे जीवन जीने का कोई मतलब ही नही है. आज हम बताने जा रहे है शरीर के एक बेहद अहम हिस्से के बारे में, जिसे हम लिवर के नाम से जानते है.

Read More: पद और पार्टी दोनों से Swami Prasad का हुआ मोह भंग,चुनाव से पहले दिया सपा से इस्तीफ़ा

हेपेटाइटिस के ये लक्षण कर सकते है शरीर को कमजोर

लिवर जो की शरीर का एक बहुत ही महत्तवपूर्ण अंग है लेकिन वही अगर बात हो हेपेटाइटिस जैसी बीमारी कि तो वो लिवर को कमजोर करने के साथ उसकी क्षमता को भी काफी ज्यादा कम कर देती है. अगर समय रहते ही इसके लक्षणों के बारे में पता नहीं चल पाता है तो ये शरीर के लिए काफी ज्यादा घातक साबित हो सकता है. इसी लिए इससे होने वाले लक्षणों से सावधानी बरतना जरूरी होता हैं.

खानपान सही रहेगा तो,हेल्थ भी अच्छी होगी

Liver शरीर का एक ऐसा हिस्सा है, जिससे पाचन तंत्र सही रहता है और जो खाना डाजिस्ट करने में मदद करता है. इसके साथ ही खाने को सही से पचाने में भी मदद करता है. वही डॉक्टर का भी यही मनाना है कि जितना खानपान सही और अच्छा रहेगा, उतनी ही आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी.

Liver खराब होने के लक्षण

लिवर खराब होने के और भी बहुत से कारण होते है. जैसै पानी का दूषित होना, और ऐसा कहा जाता है जिन लोगो को काफी ज्यादा शराब पीने की आदत होती है, तो इससे भी लिवर खराब हो सकता है. वही लिवर से जुड़ी लिवर कैंसर, लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियां होने का भी खतरा रहता है और यह जो बीमारी है जिसका नाम है हेपेटाइटिस यह भी लिवर के लिए एक तरह की बेहद गंभीर बीमारी है.

लिवर से जुड़े कुछ अहम लक्षण

बुखार, जोड़ों में दर्द- अगर आप लिवर की पीड़ा से संक्रमित है, तो इसमें हेपेटाइटिस होना सधारण है और इसमें लिवर में काफी ज्यादा सूजन भी आ जाती है. बुखार जैसे लक्षण भी उत्पन्न होने लग जाते है. बढ़ते हुए तापमान में थकान, सिरदर्द और जोड़ों के दर्द भी महसूस होने लगता है. थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता रहती है. यह भी जरूरी नहीं की बुखार का मतलब हेपेटाइटिस ही हो।

गाढ़ा पीला हो सकता है यूरिन का रंग- डॉक्टरों का ऐसा मनाना है की जो भी हेपेटाइटिस बी संक्रमित मरीज है, उनके यूरीन का रंग गाढ़ा पीला हो सकता है. शौच के समय हेपेटाइटिस बी होने का एक संकेत है. तो इसके लिए वह तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.

वजन घटना, पेट में दर्द होना- लिवर अगर बहुत ज्यादा संक्रमित है तो इसका प्रभाव पेट पर दिखना बहुत जल्द शुरू हो जाता है. जिसके कारण भूख का लगना काफी हद तक कम हो जाता है. जिस वजह से वजन भी कम होने लगता है और पेट भी दर्द रहती है. डॉक्टरों का मनाना है की ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत चेकअप करा कर इलाज कराना जरूरी है.

Read more: Maratha आरक्षण को लेकर Shinde सरकार का बड़ा फैसला,10 फीसदी आरक्षण प्रस्ताव पर लगी मुहर

Share This Article
Exit mobile version