Congress MP Deepender Hooda: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद, 28 जून को संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपना अभिभाषण दिया। इस अवसर पर सभी सांसदों ने शपथ ली। शपथ समारोह के बाद संसद के पहले सत्र के दौरान एक घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला सदन में फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाते हुए, स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे है। यह घटना उस समय की है जब केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर शपथ लेकर लौट रहे थे।
Read more:NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!
दीपेंद्र हुड्डा को स्पीकर की फटकार
शशि थरूर ने शपथ लेने के बाद “जय संविधान” का नारा लगाया। स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने जवाब दिया कि “संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं”। इसके बाद विपक्ष के कुछ सांसदों ने हल्ला करना शुरू कर दिया और सवाल उठाने लगे। तभी दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) अपनी सीट पर खड़े होकर बोलने लगे कि “इस पर तो आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए”। इस पर स्पीकर ओम बिरला भड़क गए और दीपेंद्र हुड्डा को फटकारते हुए कहा, “किस पर आपत्ति है, किस पर नहीं, सलाह मत दिया करो, चलो बैठो”।
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खुद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा, “क्या अब देश की संसद में भी ‘जय संविधान’ बोलना गलत हो गया है? देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में ‘जय संविधान’ बोलना गलत है या ‘जय संविधान’ बोलने वाले को टोकना गलत है।”
राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखे हमले किए हैं। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र और संविधान पर हमला करार दिया है। वहीं, सत्तारूढ़ दल ने इसे अनुशासन का पालन करवाने की कार्रवाई बताया है। इस पूरे घटनाक्रम ने संसद के अंदर और बाहर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। अब देखना होगा कि यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ता है।
Read more:संसद में राष्ट्रपति Draupadi Murmu का अभिभाषण शुरू, AAP ने अभिभाषण का किया बहिष्कार
प्रियंका गांधी ने भी उठाया सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए सवाल उठाया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नए रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है। जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?”