Delhi: अगर आप भी डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि डेटिंग एप के जरिए आज कल के युवक खूबसूरत हसीनाओं के चक्कर में अपनी लाखों रुपये की कमाई को चंद मिनटों में गंवा देते हैं और उनको जब तक इस बात का एहसास होता है तब तक हसीना रफूचक्कर हो चुकी होती है.इसमें होता कुछ ऐसा है जहां हसीनाएं आपको डेट के लिए तैयार करती हैं और फिर अपनी जान-पहचान के किसी रेस्तरां या कैफे में ले जाकर खुद गायब हो जाती हैं और जब बिल आता है तो आपको पता चलता है ये डेट आपको कितनी महंगी पड़ गई है अगर आप बिल देने से मना करते हैं तो आपके साथ मारपीट की जाती है आपके पास जितने भी पैसे होते हैं उन्हें छीन लिया जाता है।
Read More: BJP ने तैयार कर ली है यूपी उपचुनाव की रणनीति, इन सीटों पर उतारेगी स्पेशल टीम
मत पड़ो डेटिंग एप पर हसीनाओं के चक्कर में
ऐसा ही एक ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली के शकरपुर से सामने आया है जहां 23 जून को सिविल सर्विस की तैयारी कर एक युवक की दोस्ती टिंडर डेटिंग एप पर एक लड़की से होती है और वो युवती बर्थडे मनाने के लिए लड़के को शकरपुर के मिरर कैफे में मिलने के लिए बुलाती है.वहां पहुंचकर वो वाइन ऑर्डर करती है,केक मंगाती है कुछ स्नैक्स और सॉफ्ट ड्रिंक भी मंगाती है.इसके बाद लड़की इमरजेंसी कॉल आने के बहाने कैफे से चली जाती है लड़के को भी लगता है कोई इमरजेंसी कॉल होगी तो वो भी उसको जाने से मना नहीं करता है।
डेटिंग एप के जरिए ठगी का शिकार हो रहे युवा
लड़की के कैफे से जाते ही असली खेल शुरु होता है टेबल पर उसके नाम का 1 लाख 21 हजार का बिल उसे थमा दिया जाता है इसके बाद लड़का बिल को लेकर मैनेजर से बहस करने लगता है और ऑर्डर की गई चीजों के रेट पूछने लगता है तो उसके बदसलूकी की जाती है और आखिर में उसे वहीं किडनैप कर लिया जाता है.मैनेजर उसको 1 लाख 21 हजार का बिल भरने के लिए कहता है और ऐसा नहीं करने पर उसकी प्राइवेट फोटो को वायरल करने की धमकी देता है.इसके बाद लड़का डर की वजह से मैनेजर के खाते में बिल की रकम ट्रांसफर करवा देता है।
टिंडर एप से की दोस्ती फिर किया ब्लैकमेल
हालांकि कैफे से बाहर जाते ही डेटिंग एप के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हुआ ये लड़का पुलिस को शिकायत दर्ज कराता है.पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि,डेटिंग एप वाली लड़की का नाम अफसा प्रवीण था जिसने अपना नाम वर्षा बताया था.दिल्ली पुलिस ने जब उस लड़की को गिरफ्तार किया तो वो दूसरे कैफे में मुंबई के एक अन्य युवक के साथ बैठी थी.उसने उससे दोस्ती शादी.कॉम के जरिए की थी.पूछताछ में अफसा ने बताया कि,उसके सिंडिकेट में मिरर कैफे का मैनेजर और मालिक भी शामिल है इसके बाद कैफे के मालिक अक्षय पाहवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.अक्षय ने बताया कि,लड़कियों को ऐसा करने का टास्क दिया जाता था कि,आप शिकार ढूढ़कर लाओ और उसको खाने के बहाने कैफे में लेकर आओ फिर उसको ब्लैकमेल करके उसके सारे पैसे ले लेंगे।
पुलिस ने युवती और कैफे मालिक को किया अरेस्ट
पुलिस को इस पूरे गैंग के बारे में छानबीन करने पर जो जानकारी हाथ लगी वो ये रही कि,इस तरह का इनका पूरा गैंग देश के ना सिर्फ दिल्ली बल्कि कई अलग-अलग जगह ठगने का काम कर रहा है.इसमें लड़की को ठगी का 15 प्रतिशत मिलता था ठगी का 45 फीसदी पैसा मालिक के पास जाता था और 40 प्रतिशत पैसा मैनेजर को मिलता था…पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है कैफे के मालिक अक्षय पाहवा और अफसा प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस करे मुताबिक डेटिंग एप के जरिए ठगी का ये नया तरीका है ये केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी तेजी से फल-फूल रहा है।
Read More: Unnao Accident: दुकान पर पलटा चावल लदा ट्रक, मां समेत दो बच्चो की मौत