जरुरतमंद को करें रक्तदान, बचाये दूसरों की जान

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जरुरतमंद को करें रक्तदान

सुल्तानपुर- संवाददाताः आशतोष श्रीवास्तव

सुल्तानपुरः आपके एक रक्तदान करने से किसी की जान को बचा सकता। आजकल सड़क दुर्घटनाओं मे हो रहे एक्सीडेंट मे लोग बहुत गंभीर रुप से घायल हो जाते है। और कभी- कभी तो लोग मौके पर ही अपनी दम तोड़ देते है। घायल मरीजों को इलाज के ब्लड की आवश्यकता पड़ती है।

कुछ मरीजों के परिवार के लोग खून देने व खरीदने मे असमर्थ होते तो ऐसी स्थिति में उन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है। इसीलिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सुल्तानपुर के रोटरी क्लब के सदस्यों की तरफ जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया है। और रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया। रक्तदान के पहले रोटरी क्लब के सदस्यों ने फीता काट लोगों का रक्तदान करने के लिए जागरुक किया।

रोटरी क्लब की तरफ से किया गया 22 यूनिट ब्लड रक्तदानः

रोटरी क्लब के सदस्यों की तरफ से जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक में 22 यूनिट का रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान केवल रक्त का दान ही नहीं अपितु जीवनदान है। आपके एक रक्तदान से कितनों का जीवन बचा सकती है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय केसरवानी ने बताया कि रोटरी सदस्यों ने रक्तदान के अवसर पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर 22 यूनिट रक्तदान हुआ।

Read more: वाराणसी की शालिनी पटेल बनी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की टापर, बनना चाहती है आईएएस

रोटरी क्लब की महिलाओं ने किया रक्तदानः

रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन वेद जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। रक्तदान भी उन्हीं में से एक है। हर साल रोटरी क्लब द्वारा अनेकों बार समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में रोटरी क्लब की महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व कई यूनिट रक्तदान किया।

डिस्ट्रिक्ट के उप मंडलाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में क्लब के रक्तदान कार्यक्रम के प्रमुख नीरव पांडेय जी ने 59 वीं बार, सागर तिवारी ने 50 वीं बार, संजय केसरवानी ने 22 वीं बार, प्रशांत सरन ने 14 वीं बार व मैंने स्वयं 18 वीं बार रक्तदान किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के उप मंडलाध्यक्ष संदीप कुमार ने सभी रक्तदानियों को शुभकामनाएं व आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर आर के मिश्रा ने क्लब की सराहना की। रोटरी क्लब की तरफ से पूर्व अध्यक्ष रो. नीरव पांडेय, डॉक्टर रवि त्रिपाठी , डॉ अभिषेक पांडेय, अलंकार टंडन, तपन टंडन, शिप्रा टंडन, रो अजीत अग्रहरि, सागर तिवारी, प्रशांत सरन, सुविधा पांडेय सहित अनेकों सदस्य व रोटेरियन दिल से रमेश कुमार, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version