Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से सत्ता संभाल रहे हैं। और देखा जाए तो कहीं न कहीं उनकी उम्र भी काफी हो गई है। इसी के चलते अब देखा जा रहा है कि उनकी शरीर में बहुत सी समस्याएं आ रही हैं। अगर व्हाइट हाइस की रिपोर्टस की मानें तो ट्रप के नसों में कुछ दिक्कतें देखी गई हैं, जिसके कारण इनके पैरों में सूजन हो गई है।
Read more:Jasmeen Manzoor Injury: टीवी एंकर के साथ एक्स पति करता था मारपीट, सोशल मीडिया के जरिए कही आपबीती…
व्हाइट हाइस ने बयान जारी कर कही ये बात…
आपको बता दें कि, व्हाइट हाइस ने बताया कि बीते दिन यानी 17 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नीचें हिस्सों में सूजन देखी गई है इसके साथ ही उनके दाहिने पैर में चोट के निशान भी देखे गए हैं। दरअसल, इस बात की जानकारी तब दी गई जब इनके टखनों में सूजन के साथ उनके चोटिल हिस्सों पर मेकअब दिखाई दिया।
बताते चलें कि, व्हाइट हाइस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस वार्ता में ट्रंप के डॉक्टर का पढकर बताया कि ये दोनों ही बीमारियां बेहद ही नॉर्मल है। इन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि उनके पैर में सूजन की दिक्कतें हो गई हैं और कई जगह पर तो चोटों के निशान भी आ गए।
ट्रंप में बहुत से जांच करवाएं हैं…

व्हाइट हाइस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने अपनी बात बोलनें के बाद अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी का कहना है कि जो कि ट्रंप के चिकित्सक के रुप में कार्यरत हैं उन्होंने एक पत्र घोषित किया। इसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि ये इन परेशानियों को लेकर जांच भी करवा चुके हैं।
बारबेला का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों के भी अल्ट्रासाउंड से क्रोनिक वेनस इन सफीशिएंसी का पता चला है, जो कि एक normal बीमारी है। बारबेला ने आगे कहा कि इसके साथ ही आगे किस भी जांच में कोई भी बीमारी नहीं पाई गई है जैसे की Heart गति रुकने, गर्दे की खराबी और कोई अन्य बीमारी भी नहीं है।