डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 मामलों में दोषी करार,जानें कितने सालों की हो सकती है सजा?

Mona Jha
By Mona Jha

Trump Hush Money Trial:चुनाव से पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी करार दिया गया है, साथ ही इस मामले पर दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय ज्यूरी ने उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया है ।

बता दें कि 77 वर्षीय ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए किए गए भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में में दोषी पाए गया है।

Read more : जामताड़ा में ड्राई डे..लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

फैसले को चुनौती देंगे ट्रंप

वहीं जूरी के फैसले के बाद, ट्रंप ने मुकदमे की कड़ी निंदा की, इसे “अपमानजनक” करार दिया और इसे “धांधली” बताया है। ट्रंप ने अदालत कक्ष से बाहर निकलने के बाद अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा, “हमने कोई गलत काम नहीं किया। मैं बहुत निर्दोष आदमी हूं।” दोषी फैसले के बावजूद, ट्रम्प ने अपनी बेगुनाही बरकरार रखी और आगामी आम चुनाव को इस मामले पर जनता की राय का सही माप बताया।उन्होंने कि असली फैसला जनता द्वारा 5 नवंबर को होने वाला है। ट्रंप ने मामले पर अपने प्रभाव का निराधार दावा करते हुए मैनहट्टन जिला अटॉर्नी और बाइडेन प्रशासन की भी आलोचना की।

Read more : ‘जेल के अंदर रहूं या बाहर,दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे’Arvind Kejriwal ने सरेंडर करने से पहले जारी किया वीडियो मैसेज

कितनों सालों के लिए ट्रंप जा सकते हैं जेल?

अमेरिका में बिजनेस रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के मामले में किसी दोषी को जेल तब तक नहीं होती जब तक उस शख्‍स को कोई पूर्व क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो। आमतौर पर बिजनेस रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के मामले में दोषी करार व्‍यक्ति को एक साल या उससे भी कम वक्‍त के लिए जेल में रहना पड़ता है। ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां दोषी को सिर्फ जुमाना लगाकर छोड़ दिया जाता है। अगर राष्ट्रपति ट्रंप को जेल की सजा होती भी है तो उन्हें 1 से लेकर 4 सालों की सजा होगी।

Read more : दिल्ली में जल संकट के बीच केजरीवाल ने की बीजेपी से अपील…

क्या है पूरा मामला?

बताते चले कि स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में यौन संबंध बनाए थे। ये मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था। स्टॉर्मी इस वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से पेमेंट की है। वहीं ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है।

इससे पहले स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट को बताया था कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था तो उन्होंने रेशम का पायजामा पहना हुआ था। उस वाकये को बताते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा था कि ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था। उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (STD) को लेकर टेस्ट कराया है।

Share This Article
Exit mobile version