Donald Trump Attack: ट्रंप पर हुए हमले को लेकर राहुल और खरगे ने जताई गहरी चिंता, प्रधानमंत्री मोदी ने भी की निंदा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Donald Trump Attack

Donald Trump Attack: पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले ने दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप, जिनकी उम्र 78 वर्ष है, इस हमले में कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से घायल हो गए। ‘यूएस सीक्रेट सर्विस’ ने बताया कि हमलावर ने एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। हमलावर ने रैली में मौजूद एक दर्शक की हत्या कर दी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read more: Maharashtra MLC Election: महाविकास आघाड़ी को करारा झटका, महायुति ने मारी बाजी

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया

भारत के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश किये जाने से काफी चिंतित हूं। ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।” राहुल गांधी ने ट्रंप के शीघ्र एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना भी की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। खड़गे ने कहा, ”किसी भी लोकतंत्र और सभ्य समाज में ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हम मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

Read more: Night Culture in Indore: एक अरसे के विरोध बाद लगा प्रतिबंध, आखिरकार इंदौर में नाइट कल्चर अब बंद… प्रशासन का सख्त कदम

प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Read more: Pushpa Kamal Dahal: नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ को बड़ा झटका: संसद में विश्वास मत हारने के बाद गिरी सरकार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने इस हमले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा, ”संघीय सरकार की सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है। मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। मैं सीक्रेट सर्विस और राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मूल बात यह है कि ट्रंप की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जानी चाहिए थी। सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए।”

Read more: Kundarki by-election की सुगबुगाहट; भाजपा, सपा और बसपा में सियासी मंथन तेज

हमले के बाद की स्थिति और सुरक्षा

हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को तुरंत वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ट्रंप के दाहिने कान से खून निकलते देखा गया, लेकिन उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। सीक्रेट सर्विस के एक सदस्य ने हमलावर को मार गिराया।

Read more: संविधान हत्या दिवस पर सियासत गरम, कांग्रेस नेता JaiRam Ramesh बोले- “4 जून को मोदीमुक्ति दिवस”

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले की खबर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मचाई है। विभिन्न देशों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की और अमेरिका के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की। डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ यह हमला न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है। लोकतंत्र और राजनीति में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इस घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। सभी नेताओं ने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और इस प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

Read more: बाढ़ का कहर! रानीगंज बंधा कटने से Lakhimpur kheri बढ़ी मुश्किलें, 150 गांव प्रभावित, राहत कार्य जारी

Share This Article
Exit mobile version