Bill Gates संग वायरल वीड‍ियो पर डॉली चायवाला का चौंकाने वाला खुलासा

Mona Jha
By Mona Jha

Dolly Chaiwala and Bill Gates: बिल गेट्स हाल ही में भारत में आए,जहां उन्होनें PM Mod से मुलाकात की इतना ही नहीं AI वगैरह की तमाम बातें भी की । इस सब के बीच जो एक चीज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है, जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल Social media पर वायरल हो रही है वो है डॉली चायवाला (Dolly ki Tapri) के साथ उनका वीडियो। वहीं बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले नागपुर के डॉली चायवाले ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी ।

Read more : JNU में ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच बवाल, कई छात्र हुए घायल

वीडियो वायरल होने पर खुशी जताई

बता दें कि डॉली ने बिल गेट्स के साथ के अपने अनुभव के बारे में मीडिया से बात की और डॉली ने बताया कि- ”यह तीन दिन पहले शूट किया गया था, उनकी टीम ने मुझसे संपर्क किया था और प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद लेकर गए थे, इससे पहले, मुझे बिल गेट्स के बारे में नहीं पता था और बस इतना ही पता चला था कि वह कितने अमीर हैं, एक दिन के बाद वीडियो वायरल हो गया, मैं बहुत खुश हूं।”

Read more : हत्यारों ने गला रेत कर युवक की कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

‘पहले दिन आधा वीडियो शूट किया”

इस दौरान डॉली चाय वाला ने आगे बताया कि कैसे उन्हें शूट के लिए संपर्क किया गया और शूटिंग हुई, डॉली ने कहा,- ”मुझे उनकी टीम ने बुलाया था, मुझे कहा गया कि आपका जो चाय का है वह वहां दिखाना है, मैं हैदराबाद गया, वहां होटल में रुका, अच्छी सर्विस दी गई, पहले दिन आधा वीडियो शूट किया और आधा दूसरे दिन शूट किया गया।”

Read more : लंदन में बैठे कपिल सांगवान ने ली इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी,हत्या की जांच में जुटी CBI

बिल गेट्स बेहद बारीकी और उत्सुकता से देख रहे होते हैं

वहीं आपको बता दें कि इस वीडियो को बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसे अब तक तीन मिलियन लोग देख चुके हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ”भारत में आप जहां भी घूमें आपको इनोवेशन देखने को मिल जाएगा, यहां तक कि एक कप चाय बनाने में भी,” वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स डॉली चायवाला से कहते हैं, ”क्या एक कप चाय मिल सकती है.” इसके बाद डॉली अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाने में जुट जाते हैं और फिर बिल गेट्स को ऑफर करते हैं, डॉली के चाय बनाने के अंदाज को बिल गेट्स बेहद बारीकी और उत्सुकता से देख रहे होते हैं।’

Share This Article
Exit mobile version