दिल्ली AIIMS में डॉक्टरों ने किया कमाल,जापान से खून मंगाकर बचाई अजन्मे बच्चे की जान, कई बार बच्चा खो चुकी थी महिला.

Mona Jha
By Mona Jha

Delhi AIIMS:राजधानी दिल्ली का एम्स(ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ साइंस) अस्पताल लोगों के लिए एक उम्मीद रहा है, विषम परिस्थिति में यहां के डॉक्टरों की टीम और उन्हें मदद करने वाले एनजीओ कई बार बेहतरीन भूमिका अदा करके न केवल गरीब लोगों की उम्मीद से ज्यादा मदद करती है बल्कि नई जिंदगी देकर परिवार में खुशियां भर देती है.

ऐसा ही हुआ है हरियाणा के एक गरीब परिवार की महिला के साथ जो शादी के 5 साल के दौरान 8 बार बच्चों को गर्भ में ही खो चुकी थी, जिसे 50 से ज्यादा डॉक्टर ने आगे किसी भी तरह के गर्भ धारण करने से साफ मना कर दिया था.

Read more :नहीं मिली छात्रों को राहत,NEET काउंसलिंग पर रोक से इनकार.. सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब

आठ बार खराब हो चुका था गर्भ

इस बार भी महिला के बच्चे की दिल की धड़कन समाप्त होने के कगार पर जा रही थी लेकिन जापान से ब्लड मंगाकर दो दिन के अंदर उस बच्चे को ना केवल जिंदा किया बल्कि गर्भ के अंदर उसे ब्लड पहुंचाकर उसको नई जिंदगी दी, डॉक्टर ने बताया कि लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल से इस केस को रेफर किया गया था.

हरियाणा की रहने वाली 24 साल की पूनम की 5 साल पहले शादी हुई थी। आठ बार उसका गर्भ खराब हो चुका था, क्योंकि उसका ब्लड ग्रुप ऐसा था जो लाखों में एक है। जब बच्चा 7-8 महीने का होता तो उसके अंदर खून की कमी होने लगती और फिर बच्चे की मौत गर्भ के अंदर ही हो जाती थी.

Read more :आखिर क्यों मनाई जाती है ‘बकरीद’,क्या है कुर्बानी देने का राज?

इंटरनेशनल लेवल पर ब्लड का इंतजाम

इस बार भी बच्चे की हालत खराब होने लगी थी, मां का ब्लड ग्रुप नेगेटिव था और बच्चे का ब्लड ग्रुप पॉजिटिव था. बच्चों के अंदर खून की कमी लगातार हो रही थी, एम्स के डॉक्टरों ने पता लगाया तो एम्स में वह ब्लड उपलब्ध नहीं मिला, यहां तक की पूरे भारत में जब सर्च किया गया तो सिर्फ एक ही शख्स के पास यह ब्लड उपलब्ध था, जिसने देने से मना कर दिया, इसके बाद फिर NGO की मदद से इंटरनेशनल लेवल पर ब्लड का इंतजाम करने की कोशिश की गई.

Read more :Kuwait अग्निकांड में गोरखपुर के 2 लोगों की जलकर हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

ऑपरेशन करके बच्चे की हुई डिलीवरी

पता चला कि जापान में यह ब्लड उपलब्ध है लेकिन कम समय के अंदर वहां से ब्लड मांगना बहुत मुश्किल था, लेकिन सभी ने मिलकर इसमें प्रयास किया और 48 घंटे के अंदर वहां से ब्लड को भारत मंगाया गया, फिर गर्भ के अंदर पल रहे बच्चे को बल्ड पहुंचाया गया, उसकी खराब हो रही स्थिति को ठीक करते हुए ऑपरेशन करके बच्चे की डिलीवरी हुई.

Read more :अकबरनगर में गरजा योगी का बुलडोजर, शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई को दिया गया अंजाम

आज बच्चा और उसकी मां दोनों स्वस्थ है

डॉक्टर ने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि आज बच्चा और उसकी मां दोनों स्वस्थ है, यह एम्स के डॉक्टर्स की टीम और गरीब लोगों की मदद करने वाली संस्था ने यह अनूठा कारनामा करके दिखाया है.

Share This Article
Exit mobile version