क्या आप भी चाहती हैं लंबे काले मजबूत बाल….तो अपनाएं ये तरीका..

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Input- Mayuri
Lifestyle: मुलायम बाल किसे पंसद नही होते है….हर कोई चाहता है कि बाल काले घने लंबे औऱ इतने मूलयम हो कि हल्की हवा के झोकों में उसकी जुल्फे बिखरती रहें….और वो खूबसूरत दिखे..पर अफसोस धूल, पॉल्यूशन और सूरज की तपती किरणों के चलते बाल एकदम रूखे ही रहते….और इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में वक्त भी नही मिल पता कि बालो का अच्छे से देख रेख किये जा सके…

वही जब बचपन में माँ तेल मालिस करती थी तो बाल एकदम काले घने और मुलायम होते थे…पर अब वक्त ही कहाँ है किसी के पास कि अच्छे से देक भाल कर सके….तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जो आपके बालो को काले घने और मुलायम बना देगी…जानते जानते है इस अर्टिकल में…

एलोवेरा –

आपके बालो को मुलायम करने में एलोवेरा काफी मदगार साबित हो सकता है क्योंकि यह प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करता है .यही वजह है कि अधिकतर शैम्पू और कंडीशनर में एलोवेरा का मिश्रण होता है .सप्ताह में दो से तीन बार एलोवेरा के जल के इस्तेमाल से बाल एकदम मुलायम हो सकते।

अंडा –

बालो के रूखेपन को ख़त्म करने में अंडा बहुत बड़ी भूमिका निभाता है . बालो को धोने से आधा घंटे पहले 15 मिनट के लिए अंडे के अंदर का तरल पदार्थ लगाने से बाल मुलायम होने के साथ साथ मजबूत भी होते है .अंडे के इस्तेमाल से बाल की जेड मजबूत होती है।

केला –

बालो को मुलायम बनाने में केला भी बहुत ही उपयोगी है इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम होते है. मास्क बना कर आप केला का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल –

नारियल का तेल बालो के रूखेपन को ख़तम करने के साथ साथ डैमाज बालो को रिपियर करने का करता है काम .नारियल तेल से बाल काले घने और लम्बे होते।

आंवला –

आंवले को पीसकर बालों पर लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं…क्योंकि आंवले में विटामिन-सी जाती है। इसलिए इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही बालों की समस्या से भी निजात मिलता है।

Share This Article
Exit mobile version