दिमाग को हेल्दी और एक्टिव रखने के लिए करें ये काम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Brain Health: किसी भी इसांन का सबसे महत्वपूर्ण अंग दिमाग होता है। जो कि पूरे शरीर को कोई भी कार्य करने या समझने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। व्यक्ति जो भी काम करता, देखता या सुनता है, उसके पीछे का पूरा योगदान दिमाग को होता है। व्यक्ति जो खाता पीता है, उसका असर सेहत पर पड़ता है। इसलिए ऐसे में व्यक्ति को दिमाग को स्वस्थ्य बनाएं रखना चाहिए। जिससे की हर एक व्यक्ति का हर एक काम सही ढंग से हो सके।

read more: सुखदेव सिंह की हत्या के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करें

खाने-पीने के अलावा व्यक्ति व्यायाम कर के भी दिमाग को स्वस्थ बना सकता है। बहुत से माइंड गेम्स और एक्टिविटीज है, जिनकी मदद से दिमाग को स्वस्थ रखा जा सकता है। अलग-अलग तरह के व्यायाम कर के दिमाग को स्वस्थ रखा जा सकता है। दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करें। आज आपको हम इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने दिमाग को किस तरह से स्वस्थ रख सकते है।

पजल्स और गेम्स

अपने दिमाग को हेल्दी और एक्टिव बनाने के लिए आप अलग-अलग तरीकों के पजल्स और गेम्स की मदद ले सकते हैं। नए गेम और पहेलियों के साथ मस्तिष्क को चुनौती देने से आपका ब्रेन ज्यादा एक्टिव रहेगा।

रेगुलर एक्सरसाइज

अपनी जीवनशैली में अच्छी आदतें अपनाकर भी आप अपने ब्रेन को हेल्दी बना सकते हैं। नियमित शारीरिक व्यायाम को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाने से मस्तिष्क को फिट और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। यह हमारे नर्वस सिस्टम को आराम देने में भी मदद करता है।

हेल्दी डाइट

प्रोटीन, सेचुरेटेड फैट, फलों और सब्जियों से भरपूर पोषक तत्व युक्त आहार आपकी शारीरिक सेहत ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। यह हेल्दी डाइट आपके शरीर और ब्रेन को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करता है।

read more: सुखदेव सिंह की हत्या के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

पर्याप्त नींद

दिल, दिमाग और सेहत को हेल्दी रखने के लिए और मस्तिष्क को रिचार्ज करने और ठीक से काम करने के लिए कम से कम सात घंटे की गहरी नींद जरूरी है। इसलिए कोशिश करें कि पर्याप्त नींद लें।

लोगों से मिलेजुले

अपने ब्रेन को हेल्दी बनाने के लिए जरूरी है कि आप तनाव और डिप्रेशन को मैनेज करें। इसके लिए अपने आस-पास के लोगों के साथ बातचीत और मेलजोल बढ़ाएं। ऐसा करने से ब्रेन फंक्शन को गति देने में मदद मिलती है और अवसाद का खतरा भी कम हो जाता है।

MP BULLETIN: मामा की भांजियों की सेहत से खिलवाड़, SC कन्या छात्रावास क़ी तीन छात्राएं छिंदवाड़ा रेफर
Share This Article
Exit mobile version