बारिश में करें सिर्फ वॉटरप्रूफ मेकअप, जानिए 5 आसान टिप्स

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Input- Sapna

Lifestyle: महिलाओ को मेकअप करने का काफी शौक होता है, लेकिन बारिश के मौसम में मेकअप करके निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है, बरसात के मौसम में ऑफिस जाते वक्त या घूमने-फिरने के दौरान भीगना आम बात है. परेशानी तब बढ़ जाती है, जब आप मेकअप करने के बाद बारिश में निकल जाते है, और बारिश के सीजन मे अच्छे से अच्छा मेकअप पानी पड़ने पर खराब हो जाता है। इसलिए बारिश मे नार्मल प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें बारिश के मौसम में मेकअप प्रोडक्ट सोच समझ कर इस्तेमाल करना चाहिए।

हेयर स्ट्रेटनिंग

बारिश के मौसम में अगर आप हेयर स्ट्रेट करने का सोच रहे है तो ऐसा बिल्कुल न करें। दरअसल, नमी की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। बारिश के मौसम में प्राकृतिक तरीकों से आप हेयर स्ट्रेट कर सकते हैं। जैसे हेयर वाश के बाद हेयर मास्क लगाकर वाश करने से हेयर शाइन करने लगते हैं और बेजान भी नहीं दिखेंगे।

Read More: उत्तराखंड में आई तबाही, धारचूला में फटा बादल…

न लगाये फाउंडेशन

बारिश के मौसम मे चाहे आप जितना महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लें। लेकिन वह बारिश में बेकार हो जाएगा। इसके बदले आप बीबी क्रीम या सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर दाग -धब्बे भी नहीं दिखेंगे और चेहरा बेकार भी नहीं होगा।

वाटरप्रूफ काजल और लाइनर

स्मोकी आई मेकअप और ग्लिटर आई मेकअप बिल्कुल भी न करें। क्योकि बारिश में नमी होने के कारण आपका मेकअप मिक्स भी हो सकता है और जल्दी फैल भी सकता है। जिससे आपकी आंखें एकदम काली हो सकती हो जाएगी। वहीं ग्लिटर आई मेकअप से आपकी आंखें चिपचिपी हो सकती हैं। इसके बजाए आप वॉटरप्रूफ आईलाइनर और वॉटरप्रूफ आईलाइनर काजल का इस्तेमाल करें। यह लंबे वक्त तक टिका रहेगा।

कंसीलर

बरसात के सीजन में मेकअप करने के दौरान बहुत ध्यान रखना होता है। इस सीजन में कंसीलर का इस्तेमाल न करना बेहतर होता है। कंसीलर की जगह किसी अच्छे ब्रांड का कंसीलर जैसे की क्रोलान, Dearma, Plam का प्रयोग करना चाहिए। इससे चेहरे पर दाग धब्बे भी नहीं दिखेंगे। बारिश के मौसम मे सबसे अधिक फायदेमंद रहेगा।

मस्कारा

अगर आप मस्कारा लगाने के शौकीन है तो बारिश में इसका ध्यान से इस्तेमाल करें। क्योकि बारिश में मेकअप का तरीका बदल जाता है। इसलिए बारिश के सीजन में वाटरप्रूफ मस्कारे का इस्तेमाल करें। वह लंबे समय तक टिका रहेगा और फैलेगा भी नहीं।

Share This Article
Exit mobile version