“अल्लाह के नाम पर आग न भड़काओ…”मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने आखिर क्यों दी ऐसी चेतावनी?

Mona Jha
By Mona Jha

Malaysia’s King Sultan Ibrahim : इस्लामिक मुल्क मलेशिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक सुपरमार्केट में अरबी भाषा में ‘अल्लाह’ लिखे हुए मोजे बेचे जाने पर मलेशिया के एक खास समुदाय में आक्रोश बढ़ गया है.इसके बाद लोगों ने केके मार्ट ग्रुप स्टोर के मालिकों पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और इस पर अपना विरोध जताया.रमजान का महीने होने के चलते लोगों के बीच इसको लेकर और ज्यादा गुस्सा बढ़ा और देश में धार्मिक तनाव पैदा हो गया.इन मोजों पर विवाद के बाद बढ़ते तनाव के मद्देनजर मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने सभी से परिपक्वता दिखाने और शांति की अपील की है.उन्होने इस विवाद का फायदा उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Read more : आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत आज, ये रही पिच रिपोर्ट

कई नेताओं को जान से मारने की मिली धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,अरबी भाषा में अल्लाह लिखे इन विवादास्पद मोजों की बिक्री से मलेशिया में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई है.इसकी वजह से कुछ नेताओं को जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं और एक पेट्रोल पम्प पर बम हमला भी हुआ जो असफल रहा.इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब केके सुपर मार्ट के चीनी मालिक पर विवादास्पद मोजे बेचकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया.इस मामले ने मुस्लिम-बहुल देश मलेशिया में तेजी से प्रतिक्रियाएं भड़का दी और इसके कारण तनाव बढ़ता गया।

Read more : चुनावी मैदान में उतरी कंगना का रोड शो में दिखा मंडयाली अंदाज….

“राजनीतिक पार्टियां विवाद का फायदा न उठाएं”

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद मलेशिया के किंग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से आह्वान किया है कि,वे ‘अल्लाह’ शब्द वाले मोजों की बिक्री पर जारी विवाद का फायदा उठाना बंद करें साथ ही उन्होंने मलेशियाई लोगों खासकर समुदाय के नेताओं से परिपक्वता के साथ काम करने और एकता को मजबूत करने के लिए इस घटना से सीखने का आग्रह किया है।

Read more : जमीनी विवाद में भाई बना भाई का दुश्मन, चढ़ा दिया ट्रैक्टर,घटना सीसीटीवी में कैद..

इस घटना से सीखने की जरूरत-सुल्तान इब्राहिम

मलेशिया के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि,किसी भी पार्टी को लोगों में गुस्सा भड़काने की जरूरत नहीं है गुस्सा करने से कोई फायदा नहीं होता है.सभी पार्टियों और खासकर समुदाय के नेताओं से अनुरोध है कि,वो परिपक्वता से काम लें.इसके बाद उन्होंने मलेशियाई लोगों से इस घटना से सीखने और एकता को मजबूत करने के प्रति कोशिश करने का आह्वान किया है।

Read more : Ram Navami :सरयू नदी में सुरक्षा के लिए किए जाएंगे पुख्ता बंदोबस्त..

“मुसलमानों की नजर में ‘अल्लाह’ शब्द का बहुत सम्मान है”

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक धार्मिक मामलों के मंत्री मोहम्मद नईम मुख्तार ने कहा,“मुसलमानों की नजर में ‘अल्लाह’ शब्द का बहुत सम्मान है.अल्लाह हमारा निर्माता है और अल्लाह को हमारे चरणों में रखना अपमानजनक है।

Read more : तीसरा कार्यकाल देकर जनता करेगी पीएम मोदी के समर्पण का सम्मान : सीएम योगी

कंपनी ने मांगी माफी

स्टोर के मालिकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है,स्टोर की ओर से कहा गया है कि,उनके द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई काम नहीं किया गया.केके मार्ट ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष चाई की कान और उनकी पत्नी ने बताया कि,पूरा विवाद सप्लायर की गलती से हुआ है.वहीं स्टोर मालिक ने कहा कि,अगर किसी को लगता है उनसे कोई गलती हुई है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं।

Share This Article
Exit mobile version