Sawan के महीने में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद…

Mona Jha
By Mona Jha

Sawan 2024: हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान शंकर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है।व्रत रखने के दौरान यह महत्वपूर्ण है कि आप सही भोजन का सेवन करें और कुछ नियमों का पालन करें।अगर आप सावन में पहली बार व्रत रख रहे हैं तो सबसे पहले व्रत के नियमों को जान लेना चाहिए।

Sawan Somwar 2024 Dates: इस साल सावन में 4 नहीं 5 सोमवार पड़ेंगे, जानें  जुलाई में कब से होगी इस माह की शुरुआत | Sawan somwar 2024 date when sawan  will start

क्योंकि आपकी छोटी सी गलती के कारण व्रत टूट सकता है। जिससे आपकी कामना अधूरी रह जाएगी। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सावन में पूरे महीने भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा और उपासना करता है। भगवान शिव की कृपा से उसे जीवन में कभी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है।

Read more :46 साल बाद आज खुलेगा जगन्‍नाथ मंदिर का रत्‍न भंडार, जानें किताना है खजाना?

कब शुरू होगा सावन

  • इस बार सावन महीने का एक विशेष संयोग है कि सोमवार के दिन से ही सावन महीने की शुरुआत और समापन हो रहा है और लंबे अंतराल के बाद इस बार सावन में पांच सोमवार आएंगे।
  • 22 जुलाई 2024 – पहला सोमवार
  • 29 जुलाई 2024 – दूसरा सोमवार
  • 05 अगस्त 2024 – तीसरा सोमवार
  • 12 अगस्त 2024 – चौथा सोमवार
  • 19 अगस्त 2024 – पांचवा सोमवार

Read more :Kashi Vishwanath मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नई प्रवेश व्यवस्था लागू,सावन मास में शुरू होगी सुगम दर्शन की सुविधा

सावन में खा सकते हैं ये चीजें

  • सावन के दौरान सात्विक भोज ही खाना चाहिए, इसमें फल, सब्जियां, दही, दूध, मेवे और साबुत अनाज शामिल हैं।
  • सावन माह में व्रत के दौरान साबूदाना और दूध से बनी खीर खा सकते हैं।
  • व्रत के दौरान मिठाई, या खोआ से बनी चीजें खा सकते हैं।
  • भरपूर मात्रा में पानी, जूस और छाछ आदि का सेवन कर सकते हैं. इससे व्रत नहीं टूटता है।

Read more :आज का राशिफल: 16 July-2024 ,aaj-ka-rashifal- 16-07-2024

इन चीजों को न खाएं

  • सावन में उपवास के दौरान मसालेदार भोजन से बचें, क्योंकि इसे खाने से व्रट टूट सकता है।
  • व्रत के दौरान नमक का सेवन करने से आपका व्रत टूट सकता है।
  • सावन में मांस, मछली और अंडे, मांस, मछली और अंडे का सेवन न करें और शराब भी न पिएं।

Read more :Kashi Vishwanath मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नई प्रवेश व्यवस्था लागू,सावन मास में शुरू होगी सुगम दर्शन की सुविधा

इन नियमों का पालन

  • सावन में पहली बार व्रत रख रहे लोगों को व्रत का भोजन सूर्योदय से पहले कर लेना चाहिए।
  • भोजन के बाद प्रसाद अवश्य ग्रहण करें और व्रत के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें।
  • व्रत के दौरान ध्यान और पूजा करें. मन को शांत रखें और क्रोध से बचें।
  • सावन का व्रत पूरे विधि-विधान से रखने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

Read more :Maharashtra की राजनीति में नया मोड़! पूर्व BJP मंत्री माधवराव किन्हालकर NCP में शामिल

जानें क्या है मान्यता?

शास्त्रों के अनुसार सावन में शिव पूजा निशिता काल मुहूर्त में अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है। ऐसे में सावन के सोमवार में व्रती को पूरे दिन शिव भक्ति कर अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत खोलना उत्तम रहता है. सावन सोमवार का व्रत खोलते समय भूलकर भी तामसिक भोजन, लहसुन-प्याज और मसालेदार भोजन ग्रहण न करें। इससे आपका व्रत अधूरा रह जाता है और व्रत का शुभ फल भी प्राप्त नहीं होता है।

Share This Article
Exit mobile version