Diwali के दिन भूलकर भी न करें ये काम..

Mona Jha
By Mona Jha
prime tv diwali

Diwali : हिंदू धर्म में Diwali का त्योहार बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।जहां लोग आपने घर में सुख संमृद्धि लाने के लिए दिवाली के दिन लक्ष्मी माता और गणेश जी की पूजा की जाती है, इसके साथ ही दिवाली के दिन हर घर में लोग खुशियां मनाते हैं, दीप जलाते हैं। बता दें कि दीपावली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली पूजा के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

Read more : Rajasthan Roadways: राजस्थान के रोडवेज कर्मचारी मना रहे काली दीपावली

Read more : पाकिस्तान से लोगों का बहार जाना हो रहा मुश्किल…

पूजा स्थल जरूर साफ हो..

बता दें कि दिवाली के दिन आपने आस पास साफ-सफाई जरुर करें, और पुजा स्थल और घर की साफ सफाई करना बहुत जरुरी होता है। मान्यता के अनुसार दिवाली के दिन लक्ष्मी जी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जहां साफ-सफाई होता है। ऐसे में पूजा के दिन घर और पूजा स्थल जरूर साफ हो।

Read more : Dhanteras के दिन भगवान को लगाएं इन चीजों का भोग..

सुख-समृद्धि, सौभाग्य आता है..

पुजा के दिन आप लक्ष्मी माता और गणेश भगवान की मूर्ति को सही दिशा में रखना चाहिए, इसके साथ पूजा में चांदी के सिक्के, कमल का फूल आदि जरूर रखें, इससे घर में खुशियां, सुख-समृद्धि, सौभाग्य आता है।

Read more : जल्द बाजार में रोलआउट होगा OnePlus 12, मिलेंगे ये खास फीचर्स

कबाड़ के समान इस्तेमाल न करें इस्तेमाल

दिवाली के दिन घर में कोई भी पुराना और कबाड़ सामान ना रखें। ये अशुभ होता है। खराब घड़ी, टूटे बोतल, शीशा, फटे-पुराने कपड़े, अन्य कबाड़ के समान जिन्हें आप सालों से इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें दिवाली के दिन घर से जरूर निकाल दें।

Read more : Diwali में इस समाज पर विशेष कृपा बरसी थी भगवान राम की..

शुरुआत गणेश जी की पूजा से करें

पूजा के लिए गणेश भगवान की मूर्ति खड़ी मुद्रा में नहीं, बल्कि बैठी हुई मुद्रा में ही हो। सूंड दायीं तरफ न हो, इसका भी ध्यान रखें। पूजा में लाल रंग के फूल इस्तेमाल करें। दिवाली की पूजा की शुरुआत गणेश जी की पूजा से करें।

Read more : अरबपति उदय कोटक के बेटे ने मिस इंडिया अदिति से रचाई शादी..

पूजा के लिए दीपक थोड़े बड़े हों

पूजा करने के बाद पूजा स्थल को खाली या अंधेरा करके ना छोड़ें। यहां रात भर दीपक जलता रहे, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दीपक में तेल, घी का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि पूजा के लिए दीपक थोड़े बड़े हों।

Read more : दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने-सामने, प्लेइंग-11 में हुए दो खास बदलाव

दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए

घर के प्रवेश द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी नहीं रहने देना चाहिए वरना मां लक्ष्मी का घर में आगमन नहीं होता है।दिवाली के दिन किसी भी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है।

IIT-BHU : कपड़े उतारे, Photo खींची, शर्मसार, IIT-BHU ?Campus में सुरक्षित नहीं है छात्राएं ?

फुलझड़ी का प्रयोग करें

इस दिन शराब पीने और मांसाहारी भोजन लेने से बचें।भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति न रखें, जिसकी सूंड दाहिनी ओर हो। घर के अंदर आतिशबाजी या फुलझड़ी का प्रयोग करें।

Share This Article
Exit mobile version