सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए बीती रात डीएम कृतिका ज्योत्सना एसपी सोमेन बर्मा ने अपने मातहतों के साथ रैन बसेरे और अलाव का औचक निरीक्षण किया। इस बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के पास जल रहे अलाव से ट्रैफिक में समस्या ना आए इसके लिए डीएम ने इमरजेंसी के पास अलाव शिफ्ट करने के निर्देश दिए।जिम्मेदार अधिकारी सबसे पहले नगर पालिका परिषद द्वारा पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में संचालित रैन बसेरा में पहुंचे। यहां रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर, गददा व रजाई लगे हुए पाये गये। डीएम ने रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों से सुविधाओं के बारे में जानकारी की।
Read more : देश में कड़ाके की ठंड,इन राज्यों में स्कूल बंद,कब खुलेंगे…
इमरजेंसी वार्ड के सामने भी निरीक्षण किया
डीएम ने साफ-सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लिया जो संतोष जनक पाया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि समय-समय पर रैन बसेरा में रात्रि विश्राम कर रहे व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त करते रहें तथा सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट पर, शाहगंज चौराहा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट व इमरजेंसी वार्ड के सामने जलते हुए अलाव का निरीक्षण किया गया।
Read more : आज का राशिफल: 02-january-2023 , aaj-ka-rashifal- 02-01-2023
डीएम ने निर्देशित किया कि..
राजकीय मेडिकल कॉलेज के गेट पर अलाव जलता हुआ पाए जाने पर डीएम ने निर्देशित किया कि यहां पर ट्रैफिक में व्यवधान हो सकता है और कोई यहां पर स्टैण्ड न लगने पाये तथा अलाव को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। डीएम द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विभिन्न स्थलों पर जल रहे अलाव के पास पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध करायें। उधर बढ़ते ठंड के दृष्टिगत तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र में डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च भी किया।
Read more : राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुआ चयन,यहां देखें तस्वीर
आवारा गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल शिफ्ट कराए
फ्लैग मार्च शाहगंज चौकी, बाधमंडी चौराहा, खैराबाद, पंचरस्ता होते हुए गभड़िया आवेरब्रिज सहित प्रमुख चौराहों पर जलते अलाव की स्थिति, शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। फ्लैग मार्च के दौरान सड़क पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को तत्काल डीएम द्वारा संबंधित को निर्देशित कर गोवंश को कैटल कैचर के माध्यम से शिफ्ट कराया गया। डीएम ने नगर क्षेत्र में सड़क पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल व कांजी हाउस में कैटल कैचर के माध्यम से शिफ्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया।