मंडलायुक्त ने शहीद पथ पर तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem

लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहीद पथ का निरीक्षण कर बिना देरी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। यहां दर्जनों आपराधिक वारदातें और दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में अक्सर पुलिस खाली हाथ रहती है, क्योंकि 23 किमी लंबी सड़क पर कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

मौरंग, गिट्टी या उपकरण जहां तहां पड़े न दिखें…

मंडलायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को लेकर पलासियो मॉल से शहीद पथ होते हुए सरोजनीनगर के बनी तक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह रेलिंग भी टूटी दिखी। इस पर निर्देश दिया कि टूटी रेलिंग हटा कर नई लगाएं, साथ ही कहा कि सड़क निर्माण के दौरान बेकार सामग्री, मौरंग, गिट्टी या उपकरण जहां तहां पड़े न दिखें। इससे ट्रैफिक बाधित होता है। कमिश्नर ने कहा कि शहीद पथ महत्वपूर्ण मार्ग है। कानपुर रोड का निरीक्षण करने के दौरान अनावश्यक कट बंद करने के निर्देश दिए। एनएचएआई परियोजना निदेशक से मंडलायुक्त ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन चालकों को पहचानने के लिए कैमरे लगाए जाना बेहद जरूरी है।

सड़क की सर्विस लेन की मरम्मत तत्काल का निर्देश दिया…

एनएचएआई के अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि पूर्व में भी कई बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। ये कैमरे चोरी कर लिए गए। इस पर कमिश्नर ने कहा कि कैमरे ऊंचाई पर सुरक्षा इंतजाम के साथ लगाए जाएं। मंडलायुक्त ने लखनऊ से कानपुर के बीच नई बन रही एलिवेटेड रोड की भी प्रगति देखी। इस दौरान इस सड़क की सर्विस लेन की मरम्मत तत्काल का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण दोबारा न दिखाई पड़े तत्काल हटाएं। आम नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।

Share This Article
Exit mobile version