जेबकतरों का अड्डा बना जिला महिला अस्पताल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गोण्डा संवाददाता: भूपेंद्र तिवारी

Gonda: चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस भले ही लाख दावे करती है, लेकिन चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला गोंडा जिले के जिला महिला अस्पताल से सामने आया है। जहां पर चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह अब कैमरे और लोगों के सामने ही चोरी की वारदात को अंजाम देने से नही डरते।

read more: वीडियो कॉल से युवक ने गंवाए 11 लाख रुपये,3 अज्ञात के खिलाफ मकदमा दर्ज

जेब से 15 हजार रुपये उड़ा लिए

बेखौफ चोरी की घटना बयां करता यह मामला जिला महिला अस्पताल का है। जहां अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदार मरीज के पास सो रहे थे, तभी वार्ड में घुसकर जेबकतरे ने तीमारदार की जेब से 15 हजार रुपये उड़ा लिए। जबतक तीमारदार की नींद खुली तबतक चोर अस्पताल से रफूचक्कर हो गया ।जबकि वार्ड में दर्जनों मरीज के साथ उनके तीमारदार मौजद थे इतना ही नही बेखौफ जेबकतरे ने तमाम लोगों के बीच जाग रही महिला और सीसीटीवी कैमरे के सामने ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सीसीटीव फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है की चोर बिना किसी भय के मरीजों के वार्ड में पहुँचता है और चोरी की घटना को अंजाम देता है। जहाँ अस्पताल की लापरवाही साफ दिखाई देती है ,100 से अधिक बेड वाला अस्पताल में एक भी सुरक्षा कर्मी नही है। अस्पताल में कोई भी कभी भी बिना रोक टोक के प्रवेश कर सकता है ,और किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है।चोरी की घटना के बाद पीड़ित ने कहा कि वह अब अस्पताल नही आएंगे। यह पैसा हमने कर्ज लेकर आये थे और खून के लिए पैसा रख रखा था ..लेकिन चोरी हो गयी जिसकी उम्मीद नही थी ।

read more: Bollywood की इन दो हस्तियों ने Oscar जीत कर लहराया परचम

2 PM: सुरक्षा में ये कैसी चूक, पूछ रहे लोग, लापरवाही है भारी, किसकी है ज़िम्मेदारी || #sansad
Share This Article
Exit mobile version