ICC World Cup 2023 के क्रिकेट मैचों के संबंध में जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- Owais

Uttar Pradesh: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा जनपद लखनऊ में ICC World Cup 2023 के क्रिकेट मैचों के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की जनपद लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में विश्व कप के 12 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 03 नवम्बर को कुल 5 मैचों का आयोजन होना है।

उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की राजधानी में पहली बार के मैचों का आयोजन गौरव की बात है। स्टेडियम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर टीम भावना से कार्य करते हुए इस आयोजन को सफल बनायें। ताकि देश-विदेश में उत्तर प्रदेश के प्रति एक अच्छा संदेश जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और इकाना स्टेडियम के प्रतिनिधियों को निर्देश भी दिये कि स्टेडियम में मैंच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

Read more: जानें बालों को सिल्की और शाइनी बनाने का आसान तरीका

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए:

  • बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आगामी क्रिकेट मैचों के आयोजन के दृष्टिगत स्टेडियम का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाना अत्यंत आवश्यक है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व और नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश की व इकाना प्रबंधन के साथ संयुक्त रूप से डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल कराना भी सुनिश्चित किया जाए।
  • बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पूर्ण स्टेडियम व आस पास के एरिया की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करा कर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित किया जाए।
  • बैठक में नगर निगम को निर्देश दिए गए की उनकी टीमों और इकाना स्टेडियम की टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे स्टेडियम की चेकिंग, साफ सफाई, आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए और बारिश के मौसम के दृष्टिगत नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेडियम के आस पास के एरिया में झाड़ियों आदि की कटाई कराना सुनिश्चित कराया जाए।
  • उक्त के साथ ही निर्देश दिए गए की इकाना प्रबंधन द्वारा स्टेडियम के पूरे परिसर में पेस्ट कंट्रोल कराना सुनिश्चित किया जाए।
  • बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की आयोजन के दिन अत्याधिक भीड़ होने के कारण मोबाईल नेटवर्क में समस्या आती है। जिसके लिए निर्देश दिए गए की सभी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बैठक कर के स्टेडियम में नेटवर्क बूस्टर/टेंपरेरी टावर लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
  • बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकरों की व्यवस्था और नगर निगम के द्वारा साफ सफाई और मोबाईल शौचालय की व्यस्वथा को सुनिश्चित किया जाए।
  • बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि क्रिकेट टीमों के प्रवास स्थल / होटलों एवं क्रिकेट स्टेडियम के बाहर एवं अंदर फूड सैम्पलिंग आदि की व्यवस्था हेतु अभी से टीमों का गठन कर ले। इन गठित टीमों को अपने स्तर से ब्रीफ करते हुए फूड सेफ्टी के बिन्दु पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सैम्पलिंग आदि की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित कराया जाए। इसके अतिरिक्त क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर चयनित वेंडरों के माध्यम से विक्रीत किए जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता की भी जॉच कराते हुए सैपलिंग आदि की कार्यवाही ससमय कराना सुनिश्चित कराया जाए।
  • बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ को निर्देशित किया गया कि आयोजकगण के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए अमौसी एअरपोर्ट पर क्रिकेट टीमों के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान होने तक जीवनरक्षक औषधियों से युक्त एवं कुशल चिकित्सकों की टीम के डिप्लायमेंट संबंधी कार्ययोजना अभी से तैयार करके तदनुसार मेडिकल संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करा ली जायें। उपरोक्त के अतिरिक्त निर्धारित दिवसों में इकाना स्टेडियम परिसर में प्रमुख प्रवेश द्वारों के निकट किसी उपयुक्त स्थलों पर एम्बुलेंस जीवनरक्षक औषधियों से युक्त रखने की व्यवस्था भी की जाए। साथ ही किसी आकस्किता से निपटने हेतु स्टेडियम के निकटस्थ प्रवेश द्वार के सम्मुख जीवनरक्षक औषधियों सहित 02 मेडिकल शिविर भी स्थापित किये जाये, जिसमें पर्याप्त संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से लगायी जाये।

Read more: सरकार की योजना को आमजन तक पहुंचाने को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नरेंद्र अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती शुभी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ए0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री सिद्धार्थ, आर टी ओ, यू पी सी ए व इकाना स्टेडियम के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Share This Article
Exit mobile version