बढ़ते तापमान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट..

Mona Jha
By Mona Jha

UP Weather News : यूपी के बलिया में जिला प्रशासन बढ़ते तापमान को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है। जहां बलिया जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ते तापमान को लेकर तीन तरह की एडवायजरी जनपद में जारी की गई है। कि बढ़ती गर्मी में दोपहर लोग बाहर न निकले, ठंडा पानी पिए,नींबू का पानी पिए।इसके लिए किसान भाइयों के लिए भी जारी की गई है कि गेहूं कटने के बाद अवशेष न जलाएं।क्योंकि आग लगाने से तेज हवा भी चल रही है और आस पास की फसलों को और बस्तियों को आग लगने से काफी नुकसान भी रहता है भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए तालाबों में पर्याप्त मात्रा में पानी रहे, और पशुओं के लिए कोई असुविधा न हों।

Read more : क्या आपने कभी धनिया का भर्ता खाया है अगर नहीं तो यहां देखें रेसिपी..

“जिला अस्पताल में सभी सुविधा मुहैया कराई गई है”

इस लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और जिला अस्पताल में सभी सुविधा मुहैया कराई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिला में जो भी चिकित्सालय है वहां पर इस गर्मी से बचने के लिए और इस गर्मी से कोई प्रभावित आता है तो उसका समुचित इलाज कराया जाय।तालाबों को ट्यूबेल से या जहां नहर है वहां नहर से भरने के लिए निर्देश दिया गया है।

Read more : चुनावी सभा करने मेरठ पहुंची मायावती, बोलीं-“हमारी सरकार आएगी तो हम पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाएंगे”

अस्पताल का निरीक्षण कर रहे सीएमओ

वही सीएमओ विजयपत्ति द्विवेदी ने बताया कि आज हमलोग जिला अस्पताल का निरीक्षण किए है जहां पूरा परिसर का तापमान कैसे कम रहे, छतों पर कैसे ट्रीटमेंट करा दिया जाय कि परिसर के अंदर का तापमान कम रहे।दीवारों पर किस तरह का कार्य करा दिया जाय कि तापमान कम रहे।खिड़की दरवाजा कही टूटा हो उसे एससी के कूलिंग का प्रभाव न रहे।इसके इंतजाम कर लिए जाय इसको लेकर हमलोग निरीक्षण किए है।

Share This Article
Exit mobile version