BiharNews: बिहार में सियासी भूचाल के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में हाई टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर CM नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बिहार कैबिनेट के मंत्रियों व अन्य अतिथियों को राजभवन आने का निमंत्रण दिया गया था, इसी बीच Tejashwi Yadav के बैठने के लिए एक जगह कुर्सी लगाई गई थी।
Read more : अमरोहा में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया Republic Day
विधासभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के बैठे नजर आए..
आपको बता दें की सरकारी कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बैठने के लिए एक जगह कुर्सी लगाई गई थी लेकिन सीएम के बगल वाली कुर्सी को छोड़कर तेजस्वी यादव ने उनसे दूरी बनाकर दूसरी कुर्सी पर अपने पार्टी नेता और विधासभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के बैठे नजर आए।
Read more : जानें इस बार क्यों खास रहा गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ की परेड..
नीतीश कुमार कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते..
वहीं इस दौरान जेडीयू और आरजेडी के दोनों सर्वोच्च नेताओं के बीच एक कुर्सी खाली रही, खासबात ये माना जा रहा है कि आमतौर पर मंच पर एक साथ और बातचीत करते हुए नजर आने वाले तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच आज कोई बातचीत तक नहीं हुई। बिहार में जारी इस राजनीतिक संकट के बीच तमाम पार्टियों को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सता रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं।
Read more : Shimla में गाय के साथ दरिंदगी करते रंगे हाथ धरा गया आरोपी..
नई तस्वीरों में नीतीश और तेजस्वी के बीच फासला दिखाई पड़ा..
राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से दोनों नेताओं को अक्सर एक साथ देखा जाता रहा है। तेजस्वी यादव ज्यादातर नीतीश के बगल में ही खड़े हुए नजर पड़ते रहे हैं। फिलहाल नई तस्वीरों में नीतीश और तेजस्वी के बीच फासला दिखाई पड़ा है। बताया जा रहा है कि आज कार्यक्रम में नीतीश कुमार के पास ही तेजस्वी यादव की कुर्सी रखी गई थी, लेकिन तेजस्वी यादव उस कुर्सी को छोड़कर बगल की कुर्सी पर गए।