Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची सामने आने के बाद पार्टी में बगावत देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के नेता मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 प्रचारक समिति से इस्तीफा दे दिया है. अब ओवैसी की पार्टी ने उन्हें खुला ऑफर दिया है.कांग्रेस को इससे बड़ा झटका लगा है.
Read More: नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए का लगाया चूना,गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
नसीम खान ने मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा पत्र
बता दे कि महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता मोहम्मद आरिफ ‘नसीम’ खान ने अचानक से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर कहा कि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे. क्योंकि महा विकास अघाड़ी गुट ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से एक पर भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा गया. इससे कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.
नसीम खान ने पत्र में क्या लिखा ?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गुट चुनाव लड़ रहा है, जिसमें कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टी शामिल हैं. नसीम खान ने पत्र में लिखा कि प्रदेशभर में कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम एक उम्मीदवार को टिकट तो जरूर देगी लेकिन एक को भी टिकट नहीं दिया गया.उन्होंने यह भी लिखा कि जब कांग्रेस मुस्लिम से वोट चाहती है, तो मुस्लिम उम्मीदवार क्यों नहीं उतार रही. नसीम खान ने इन सभी कारणों को प्रचार समिति से इस्तीफा का कारण बताया. अंत में उन्होंने लिखा कि इन वजहों से वे मुसलमानों का सामना नहीं कर पाएंगे, उनके पास मुसलमानों के सवालों का जवाब नहीं है, कि पार्टी उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है.
Read More: गोरखपुर पुलिस की तारीफ करता नहीं थक रहा है विदेशी मेहमान,कहा- गोरखपुर पुलिस इज fantastic!