किसानों पल्लेदारों और व्यापारियों के बीच विवाद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मध्य प्रदेश संवाददाता- गुड्डू सविता

Gwalior: ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे की कृषि उपज मंडी में मंगलवार सुबह किसानों पल्लेदारों एवं व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। जिसके कारण मंडी का कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ गया। व्यापारी कमल अग्रवाल एवं कुछ मजदूरों से हुई मारपीट के बाद गुस्साए पल्लेदारों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। लेकिन वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।

read more: दिल्ली सरकार ने MCD को दिया बड़ा तोहफा…

कमल अग्रवाल का एक पैर फ्रैक्चर

पल्लेदारों ने वहां जमकर नारेबाजी की। पता चला है कि किसान धर्मेंद्र रावत द्वारा की गई मारपीट से व्यापारी कमल अग्रवाल का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। आरोपी धर्मेंद्र रावत शराब के नशे में बताया गया है। जब व्यापारी को कुछ पल्लेदारों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी किसानों ने मारपीट की। पल्लेदार चाहते थे कि डबरा की तरह भितरवार कृषि उपज मंडी में भी उनकी मजदूरी का रेट बढ़ाया जाए लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर पहले उनका किसानों से विवाद हो गया।

विवाद सुलझाने की कोशिश

व्यापारी ने जब विवाद सुलझाने की कोशिश की तब किसान धर्मेंद्र रावत आक्रोशित हो गया और उसने लाठियां से व्यापारी कमल अग्रवाल के साथ मारपीट कर दी। जिससे उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पल्लेदार व्यापारी को लेकर पुलिस और फिर अस्पताल पहुंचे। पुलिस नेआनन फानन में किसान धर्मेंद्र रावत के खिलाफ मारपीट और जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। गौरतलब है कि डबरा में पल्लेदारों की मजदूरी का दाम कुछ और है जबकि भितरवार में कुछ और है।

डबरा के हिसाब से मजदूरी मिले

भितरवार के पल्लेदार चाहते हैं कि उन्हें भी डबरा के हिसाब से मजदूरी मिले। इसी को लेकर उनके कई दिनों से किसानों से विवाद चल रहा था। लेकिन मंगलवार को यह विवाद बढ़ गया। व्यापारी बीच में आए तो उनकी भी मारपीट की गई ।भितरवार कृषि उपज मंडी में जहां धान की खरीदी का काम रुक गया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले का संज्ञान लेते हुए वहां जल्द ही व्यवस्था सुचारु करने का आश्वासन दे रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version