Mumbai में आफत की बारिश,पेट्रोल पंप पर गिरा होर्डिंग,3 की मौत और 59 लोग जख्मी..

Mona Jha
By Mona Jha

Mumbai Rain Thunderstorm: मुंबई में धूल भरी आंधी के चलते लोग जहां के तहां फंस गए और कई जगहों पर ट्रैफिक बाधित रहा। कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं बैनर और बिलबोर्ड्स आदि आंधी में नीचे आ गिरे है। इस दौरान मुंबई के घाटकोपर इलाके में तेज बारिश और आंधी के दौरान एक होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई, जिससे 59 लोग घायल हो गए।बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 लोग जख्मी हो गए हैं। एनडीआरफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अभी तक 67 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Read more : Kerala के मंदिरों में इस फूल को चढ़ाने पर लगा रोक,बन रहे थे मौत का कारण..

100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने से 54 लोगों के घायल होने की सूचना है और 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।वहीं एनडीआरफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हालांकि सबकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एमएफबी, पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम लगी हुई है।

Read more : Mumbai में धूलभरी आंधी का कहर, गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश,IMD ने जारी की अलर्ट..

मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित

इस दौरान मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेज हवाओं के कारण बिजली के तार पर एक बैनर गिरने के बाद आरे और अंधेरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं। एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं के कारण ठाणे और मुलुंड स्टेशन के बीच एक एक खंभा झुक जाने से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं।

Read more : ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा आरोप , कहा-“19 लाख हिंदू बंगालियों के नाम निकाल दिए गए”

उड़ानों के समय में बदलाव

इस बीच इस तूफान से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है और कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। वहीं, कुछ उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इस बारिश का आनंद ले रहे हैं और अपनी खुशी का भी इजहार कर रहे हैं। यहां शाम के वक्त ही अंधेरे जैसे हालात हो गए हैं। इस बदले हुए मौसम पर लोग मीम्स बनाकर सोशल मीडियो पर पोस्ट कर रहे हैं।

Read more : ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा आरोप , कहा-“19 लाख हिंदू बंगालियों के नाम निकाल दिए गए”

तेज़ हवाओं के चलते काफ़ी नुक़सान

  • जगह जगह बिजली के तार टूटे
  • बड़े होर्डिंग धराशायी हो गए
  • मुंबई एयरपोर्ट सेवा ठप
  • रेलवे सेवा प्रभावित
  • ठाणे के नज़दीक सेंट्रल रेलवे लाइन पर ओवर हेड वायर टूटने से रेलवे सेवा प्रभावित
  • जगह जगह पेड़ गिरने और पानी जमा होने की सूचना
Share This Article
Exit mobile version