घरो में घुस रहा गंदा पानी, जल- भराव की समस्या से नही मिल रहा निजात

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Water logging

नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार

Nalanda: नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के मोरा पंचायत के मूसेपुर गांव में सालों से जल जमाव की समस्या बनी हुई है। इस समस्या से गांव के लोग काफी परेशान हैं। गांव के लोगों का कहना है कि इस गंदे पानी के कारण डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। गांव के स्थानीय निवासी मो0 मोस्किब ने बताया कि इस समस्या के बारे में पंचायत के मुखिया सुधा देवी और प्रतिनिधि रंजीत मुखिया को कई बार बताया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिनिधि रंजीत मुखिया गांव घूमते हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं करते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि इस गंदे पानी के कारण सड़कें भी खराब हो गई हैं। इससे उस रास्ते से आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार ग्रामीण लोग इस गंदे पानी में गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इस गंदे पानी के कारण गांव के बच्चों को स्कूल जानें में परेशानियां उठानी पड़ रही है।

सरकार समस्या को गंभीरता लें

इस संबंध में प्रतिनिधि रंजीत यादव ने बताया कि इस समस्या का समाधान करने के लिए कई बार प्रयास किया गया है, लेकिन फंड की कमी के कारण काम नहीं हो पाया है, उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा, हालांकि सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए और गांव में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। पंचायत के प्रतिनिधियों को भी इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version