Dipika Kakar Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कैंसर की सर्जरी आखिरकार सफल रही है। लंबे समय से उनकी सेहत को लेकर फैंस चिंतित थे। जब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने सर्जरी की जानकारी दी थी, तब से ही सोशल मीडिया पर दीपिका की सलामती के लिए दुआओं का सिलसिला जारी था। अब शोएब ने इंस्टाग्राम के जरिए दीपिका की सर्जरी और हेल्थ से जुड़ा ताज़ा अपडेट साझा किया है।
Read More: Vibhu Raghave Death: टीवी एक्टर वैभव कुमार सिंह का निधन, कैंसर से लंबी जंग के बाद कहा अलविदा…
शोएब ने शेयर की भावुक पोस्ट
बताते चले कि, शोएब इब्राहिम ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम स्टोरी में जानकारी दी कि दीपिका की सर्जरी बहुत लंबी चली। उन्होंने लिखा, “हाय सभी को, मुझे माफ कीजिए कि मैं कल रात अपडेट नहीं दे पाया। सर्जरी करीब 14 घंटे तक चली, लेकिन अब सब कुछ ठीक है।” शोएब ने बताया कि फिलहाल दीपिका ICU में हैं क्योंकि उन्हें कुछ दर्द है, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है।
ICU में भर्ती हैं दीपिका
शोएब ने पोस्ट में आगे लिखा, “आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और सपोर्ट का दिल से धन्यवाद। ये सब बहुत मायने रखता है। जैसे ही दीपिका ICU से बाहर आ जाएंगी, मैं फिर से हेल्थ अपडेट दूंगा। कृपया अपनी दुआओं में दीपिका को शामिल रखें।” शोएब की ये पोस्ट फैंस के दिल को छू गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
पहले ही बता दी थी गंभीर सर्जरी की तैयारी
गौरतलब है कि सोमवार को ही शोएब ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था कि मंगलवार को दीपिका की सर्जरी होने वाली है और यह एक लंबी प्रक्रिया होगी। इससे पहले अपने व्लॉग के ज़रिए शोएब ने बताया था कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया था, जो सेकंड स्टेज का कैंसर बन चुका था।
फ्लू की वजह से टली थी पहले सर्जरी
डॉक्टरों ने सर्जरी की योजना पहले ही बना ली थी, लेकिन दीपिका को फ्लू हो जाने के कारण ऑपरेशन टालना पड़ा था। दीपिका ने खुद भी अपने व्लॉग में आकर अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में जानकारी दी थी और फैंस से दुआओं की अपील की थी। दीपिका कक्कड़ की हालत अब स्थिर है और वो ICU में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। शोएब इब्राहिम लगातार फैंस को अपडेट दे रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में फैंस का प्यार और प्रार्थनाएं दीपिका और उनके परिवार को संबल दे रही हैं। उम्मीद है कि दीपिका जल्द ही रिकवर होकर स्वस्थ हो जाएंगी।
Read More: Khan Sir: शादी की अनाउंसमेंट के बाद अब खान सर के नए घर ने मचा दी हलचल!