Dipika Kakar liver tumor: पॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर की’ फेम दीपिका कक्कड़ लिवर ट्यूमर का शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस के पति शोएब ने बताया कहा कि ट्यूमर का साइज एक टेनिस बॉल जितना है। ये ट्यूमर काफी बड़ा होने की वजह से डॉक्टरों ने इसकी सर्जरी की सलाह दी है। अगर आप भी लिवर ट्यूमर के लक्षणों से अनजान हैं… तो आइए जानते हैं कि इस बीमारी के बारे में आप कैसे जागरूक हो सकते हैं।
Read more: Healthy Lifestyle : ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर रखने के लिए अपनाएं ये 3 योगासन…शरीर भी रहेगा स्वस्थ…
लिवर ट्यूमर के लक्षण जानिए…
लिवर ट्यूमर के मुख्य लक्षण पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द होना हो सकता है। दीपिका कक्कड़ को भी लिवर ट्यूमर के कारण बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अगर आपके वजन में अचानक से कमी आने लगती है, तो आपको इस लक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए। पीलिया, थकान-कमजोरी, पेट में सूजन या फिर भूख कम लगना, इस तरह के लक्षण भी लिवर ट्यूमर की संकेत की संभावना देते हैं।

खतरनाक बीमारियों में आता है इसका नाम…
लिवर ट्यूमर का नाम कई खतरनाक बीमारियों में आता है, इसकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बीमारी के कारण पेशेंट की जान जानें की भी संभावना होती है। सौम्य ट्यूमर पेशेंट की जान पर हावी नहीं होते। वहीं, घातक ट्यूमर को समय रहते ट्रीट नहीं किया गया, तो पेशेंट को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

Read more: Lifestyle Tips: अच्छी नींद आपके स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी? जानें गहरी और लंबी नींद के सुझाव
लिवर ट्यूमर से ऐसे करें बचाव…
अगर आप लिवर ट्यूमर से बचना चाहते हैं, तो ये बेहद जरूरी है कि हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ अपने खान-पान पर भी ध्यान दें। इसके साथ ही शराब पीने की आदत को छोड़ दीजिए वरना आपके लिवर के साथ-साथ इसका असर ओवरऑल हेल्थ पर पड़ सकता है। साथ ही समय-समय पर अपने लिवर की जांच करवाते रहना भी बेहद जरूरी है।