Dimple Yadav Nomination:उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.इस दौरान उनके साथ पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव,चाचा शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे.डिंपल यादव अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अपने ससुर और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंची और उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.डिंपल यादव के साथ मैनपुरी में नामांकन दाखिल करने के समय भारी संख्या में सपा समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Read More:BSP के दांव ने मुश्किल कर दी BJP की राह! धनंजय सिंह की पत्नी को बनाया उम्मीदवार
नामांकन से पहले डिंपल यादव ने की पूजा-अर्चना
आपको बता दें कि,डिंपल यादव मैनपुरी से मौजूदा लोकसभा सांसद हैं जो मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर संसद पहुंची थी.आज नामांकन दाखिल करने से पहले डिंपल यादव ने सैफई स्थित आवास से निकलकर अपने पैतृक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.उन्होंने लोगों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामना दी और अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दी.डिंपल यादव ने कहा,मैनपुरी की जनता का उन्हें पूरा साथ मिलेगा और उनकी जीत होगी.मैनपुरी ने हमेशा हमारे परिवार की मदद की है।
Read More:UPSC Civil Services 2023 का रिजल्ट घोषित,आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
400 पार नहीं 400 हार होने जा रही-सपा प्रमुख
नामांकन दाखिल करने के बाद डिंपल यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और कहा कि,पूरे देश के लोग इस बार भाजपा को हराने के लिए तैयार हैं.सरकार युवाओं को नौकरी,रोजगार नहीं दे पा रही है.किसान भी सरकार से हताश है।वहीं डिंपल यादव के नामांकन में मौजूद रहे सपा प्रमुख ने एक बार फिर इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठाया और कहा,इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया है.उनकी ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है.जिन लोगों ने चंदा वसूली की थी,जनता उनका सफाया करेगी….400 पार नहीं इस बार 400 हार होने जा रही है।
Read More:Jammu में विपक्ष पर बरसे अमित शाह बोले,’युवाओं के हाथों में पत्थर की जगह हमने थमाया लैपटॉप’
“भाजपा अमेरिका की नकल कर रही”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना को फ्लॉप बताया और कहा,भाजपा बस ताली, थाली और घंटी बजाती है. भाजपा अमेरिका की नकल कर रही है, लेकिन सीएम योगी पावर हाउस का नाम नहीं ले पाते हैं.अखिलेश यादव से जब मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के मैनपुरी आने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,वे तो मैनपुरी का विकास देखने के लिए आए थे जबकि पीएम मोदी को लेकर कहा कि,वे जब मैनपुरी आएंगे तो बताएंगे मैनपुरी में क्या विकास किया।
Read More:Akhilesh Yadav ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया
PM मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं-रामगोपाल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि,डिंपल यादव यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी…ये मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि है और जीत का अंतर 4 लाख का होगा.जयवीर सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी,बसपा को 100 वोट मिलेंगे।पीएम मोदी के इलेक्टोरल बॉन्ड वाले बयान पर रामगोपाल ने बताया,असल में पीएम मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं…रामगोपाल यादव ने एमपी के सीएम मोहन यादव की मैनपुरी में हुई जनसभा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा,कौन हैं ये मोहन यादव?कोई नहीं जानता उन्हें,वो यहां चुनाव लड़ लें 500 वोट नहीं मिलेंगे उनको।