Paris Olympics 2024: भारतीय गोल्फ (Indian golfer) खिलाड़ी दीक्षा डागर (Diksha Dagar) का पेरिस में एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है.मिली जानकारी के मुताबिक, दीक्षा एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. उनके शरीर पर चोट के निशान हैं, लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. दीक्षा डागर (Diksha Dagar) की मां को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. दीक्षा डागर महिला गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लेने पेरिस पहुंची थी, जो 7 अगस्त से शुरू होनी है. फिलहाल, दीक्षा की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उनकी मां को कमर में गंभीर चोटें आई हैं.
Read More: Odisha: BJD से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हुई Mamata Mohanta,राज्यसभा सीट पर होगा चुनाव
हादसे की जानकारी और पृष्ठभूमि

बताते चले कि सूत्रों के अनुसार, दीक्षा (Diksha Dagar) का एक्सीडेंट 30 जुलाई की शाम को हुआ था. जब यह हादसा हुआ, तब दीक्षा के परिवार के चार लोग कार में सवार थे. हरियाणा के झज्जर जिले (Jhajjar district) से आने वाली 23 वर्षीय दीक्षा ने 2019 में अपने पेशेवर गोल्फ करियर की शुरुआत की थी. दीक्षा को वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर कोटा सिस्टम के तहत सीधे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में प्रवेश मिल गया था. यह पहला मौका नहीं है जब दीक्षा ओलंपिक खेलों में भाग ले रही हैं. 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में उन्होंने संयुक्त रूप से 50वां स्थान प्राप्त किया था.
दीक्षा डागर की विशिष्टता और उपलब्धियां
दीक्षा डागर (Diksha Dagar) ओलंपिक्स के इतिहास की उन चुनिंदा एथलीटों में से एक हैं, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है. जन्म से ही उन्हें सुनने में समस्या रही है और वे ‘डेफलंपिक्स’ में भी भाग ले चुकी हैं. 2017 में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डेफलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता था. दीक्षा अदिति अशोक के बाद दूसरी भारतीय गोल्फर हैं, जिन्होंने लेडीज़ यूरोपीय टूर जीता है.
Read More: Lucknow: ‘2027 में खटाखट नहीं, कांग्रेस और सपा का सफाचट होगा’ विपक्ष पर जमकर गरजे CM Yogi
दीक्षा डागर का ओलंपिक सफर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दीक्षा डागर (Diksha Dagar) चाहे टोक्यो ओलंपिक्स में कोई मेडल ना जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि जरूर हासिल की थी. 2017 में डेफलंपिक्स में भाग लेने के बाद, 2021 के टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेते ही वे डेफलंपिक्स और ओलंपिक्स में भाग लेने वाली दुनिया की पहली एथलीट बन गई थी. पेरिस ओलंपिक खेलों में दीक्षा के अलावा अदिति अशोक भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही होंगी.