मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक करने के बाद मीडिया से बात की और एक बार फिर से ईवीएम को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया…..उन्होंने कहा कि,बीजेपी चुनाव के दौरन जितनी भी सींटे लाने की बात करती है रिजल्ट के समय ठीक उतनी ही सीटें देखने को मिलती हैं, दिग्विजय सिंह ने इवीएम को बीजेपी के लिए बड़ी शक्ति बताया,जो उन्हीं के मुताबिक रिजल्ट देती है।
Read more:कई राज्यों में ठंड का कहर,जानें देशभर के मौसम का हाल..
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे-दिग्विजय सिंह
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिग्विजय सिंह आज रीवा पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए इवीएम पर तंज किया। उनका कहना है कि, प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी के नेता खुद स्वीकार कर रहे थे, हम चुनाव हार रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी बीजेपी को बहुमत मिला है। बीजेपी चुनाव में जितनी सीटों का दावा करती ,उससे ज्यादा सीटें उनको चुनाव में मिलती हैं। उन्होंने कहा,इवीएम के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, और प्रदेश में हुए सभी सर्वे को देखते हुए कांग्रेस की सरकार बन रही थी।
Read More:दिल्ली और पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश में राजभर ने रखा भाजपा के सामने यह मुद्दा!
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि,चुनाव के वक्त बीजेपी के सभी नेताओं का चेहरा गिरा हुआ था, वोटिंग के अनुसार बीजेपी बहुमत से काफी दूर थी। हमारी पार्टी ने इस पर मंथन करने के बाद ये माना कि, इवीएम में गड़बड़ी थी, चुनाव अगर वैलेट पेपर से होता तो रिजल्ट कुछ और होता…..अगर बीजेपी को इवीएम से इतना प्यार है, तो इवीएम की जो वैलेट स्लीप बॉक्स में गिरती उसको हमारे हाथ में दे दिया जाए उसे देखकर हम बॉक्स में डाल देंगे, लेकिन जनता अगर इवीएम की जगह वैलेट से चुनाव कराने की मांग करती है,तो सभी राजनीतिक पार्टीयां उस पर विचार करेंगी।दिग्विजय सिंह ने रीवा पहुंच कर सबसे पहले मीडिया से वार्ता की,जहां राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि,मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद वो दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे।
Read More:ग्वालियर में बेखौफ बदमाश : बदमाशों की पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती,सरेआम होटल संचालक पर की फायरिंग
हमारी लड़ाई जारी रहेगी-दिग्विजय सिंह
ईवीएम को दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की शक्ति बताते हुए कहा कि,भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा किया था और नतीजा जब आया तो बीजेपी को 303 सीटें मिलती दिखी थी,पूर्व सीएम ने ईवीएम पर तंज करते हुए कहा, ऐसी कौन सी शक्ति है,जो बीजेपी को मनचाहा सीटें दिलाती है, ईवीएम ही बीजेपी की शक्ति है,बीजेपी इस बार 400 सीटों का दावा कर रही है, हम भी देखते है, क्या होगा लेकिन ईवीएम के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।