BJP में शामिल हो रहे नेताओं पर Digvijay Singh का निशाना बोले ,“कांग्रेस के पास चेहरों की कमी नहीं”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhya Pradesh News:लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे अन्य दलों के नेताओं को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा है.दिग्विजय सिंह ने कहा कि,ये किसी विचारधारा के बारे में नहीं बल्कि सत्ता में बने रहने के लिए है.लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास चेहरों की कोई कमी नहीं है।

Read More:लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त Arun Goyal ने अपने पद से दिया इस्तीफा

देश में तीन राजनीतिक विचारधाराएं हैं-दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि,देश में तीन राजनीतिक विचारधाराएं हैं कम्यूनिस्ट,गांधी-नेहरू विचारधारा जो सांप्रदायिक सद्भाव में विश्वास करती है और तीसरी विचारधारा आरएसएस की विचारधारा है.दिग्विजय सिंह ने कहा जो लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं मुझे नहीं लगता कि,ये विचारधारा के बारे में है क्योंकि अगर ऐसा होता तो वे कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं होते।

Read More:‘मैंने राजनीतिक कारणों से BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया’ बृजेंद्र सिंह ने Congress का थामा हाथ

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने थामा BJP का दामन

दिग्विजय सिंह ने ना केवल कांग्रेस बल्कि अन्य दलों को भी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर अपना निशाना साधा है उनका कहना है कि,ये सब सत्ता में बने रहने के लिए हो रहा है।आपको बता दें कि,बीते दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रहे सुरेश पचौरी ने भोपाल में सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया.इस दौरान सुरेश पचौरी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही थी,उन्होंने कहा था कि,राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करके ही सांस लेंगे अब कांग्रेस पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है।

Read More:Bengal में ममता का खेला,42 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान,पूर्व खिलाड़ी को चुनावी मैदान में उतारा

पार्टी छोड़ने की बताई वजह

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस छोड़ने के पीछे का कारण बताते हुए ये भी कहा था कि,अयोध्या में बने राम मंदिर में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्यौते को कांग्रेस ने ठुकरा दिया,इसके कारण मैंने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे ये भी बताया कि,मैं देश और समाज की सेवा करने के लिए राजनीति में आया था लेकिन कांग्रेस ने हमेशा एक वर्गहीन समाज की स्थापना की दिशा में काम किया है.कांग्रेस आलाकमान के लिए कुछ फैसले जिनमें विशेष रुप से धार्मिक और राजनीतिक मामलों ने मुझे पार्टी से बाहर आने के लिए सोचने को मजबूर किया लेकिन कांग्रेस के राम मंदिर वाले फैसले को लेकर मैंने पार्टी को छोड़ने का पूरी तरह से फैसला कर लिया।

Share This Article
Exit mobile version