दिल्ली के इन इलाकों में सांस लेना मुश्किल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। हर रोज प्रदूषित का स्तर बढ़ता ही जा रहा हैं। दिल्ली वासियों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा हैं। आज सुबह दिल्ली का एक्यूआइ 500 तक पहुंच गया। इस महिने एक्यूआइ 200 से नीचे गया ही नहीं। ये दिल्ली वासियों के लिए बहुत ही खतरनाक हैं।

READ MORE: बिहार में नौकरियों की बहार, शिक्षक भर्ती में सीट पाना आसान नहीं…

सबसे प्रदूषित माह

आपको बता दे कि साल 2015 से अभी तक 9 साल हो गए, और यह नवंबर नौ साल का सबसे प्रदूषित माह साबित हो रहा हैं। राजधानी में रहे लोगों को बहुत ही खराब श्रेणी की हवा में सांस लेना पड़ रहा हैं। दिल्ली में इस समय प्रदूषण सबसे ज्यादा गंभीर श्रेणी में हैं। 24 घंटे के अंदर 25 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

एक्यूआइ बहुत ही ज्यादा गंभीर श्रेणी में

दिल्ली के बहुत से ऐसे इलाके ऐसे हैं जहां पर एक्यूआइ बहुत ही ज्यादा गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार पहुंच चुका है। वहीं, कुछ इलाकों में एक्यूआई 470 पार कर चुका है। ये सभी इलाके ऐसे हैं जिनकी पहचान पहले से ही प्रदूषण के हाट स्पॉट के तौर पर की जाती है।

20 इलाकों में सांस लेना खतरनाक

  • आनंद विहार- 460
  • अलीपुर- 446
  • बवाना- 468
  • बुराड़ी-427
  • करणी सिंह शूटिंग-416
  • द्वारका 437
  • आईजीआई एयरपोर्ट-423
  • जहांगीरपुरी-469
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-402
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम-420
  • मंदिर मार्ग 417
  • वजीरपुर-464
  • विवेक विहार-471
  • सोनिया विहार-449
  • शादीपुर-401
  • नरेला-431
  • पटपड़गंज-462
  • पंजाबी बाग-463
  • आरके पुरम-430
  • नजफगढ़-404

हवा की गति बहुत ही कम

राजधानी में हवा की गति बहुत ही कम हो गई हैं। सुबह के समय में हवा एकदम शांत चलती हैं लेकिन दिन में इसकी गति चार किमी प्रति घंटे के आसपास रहती हैं। जिसकी वजह से प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमा हो रहा है। दिल्ली में रहे लोगों को सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। पृथ्वी मंत्रालय द्वारा तैयार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान भी हवा की गति आमतौर पर दस किमी प्रति घंटे से कम रहेगी। इसके चलते प्रदूषण की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही बनी रहेगी।

Lalu और NItish पर जमकर बरसे चौधरी, BJP प्रदेश अध्यक्ष Bhupendra Chaudhary ने किया वार
Share This Article
Exit mobile version