‘ना रेडी’सॉन्ग पर धवन ने किया जबरजस्द डांस, वीडियो वायरल….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Shikhar Dhawan Dance: जहां एक तरफ भारतीय टीम इन दिनों आगामी विश्व कप की तैयारी में लगा हुआ है, वही दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले शिखर धवन अक्सर अपने वीडियो के माध्यम से फैंस को अपना जबर्दस्त डांस दिखाते है तो कभी अपने फनी अंदाज से फैंस को हंसाने का काम करते है। वही इस बार का एक इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है । इस डांस वीडियो में धवन अभिनेता विजय की आगामी फिल्म ‘लियो’ के गाने ‘ना रेडी’ पर डांस करते नजर आ रहे है । धवन का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

READ MORE : देवभूमि में आफत से राहत नहीं, येलो अलर्ट जारी…

आपको बता दें कि, अभिनेता विजय की फिल्म ‘लियो’ के गाने ‘ना रेडी’ को जून के अंतिम दिनों में रिलीज किया गया था। रिलीज के साथ ही यह गाना काफी हिट हुआ, जिसके बाद इस सांग पर सोशल मीडिया पर खूब रिल्स बनायी गयी है । इसके अलावा यूट्यूब पर इस गाने को अब तक करोड़ों लोग सुन चुके है। जिसकी वजह से शिखर धवन ने भी इस गाने पर रिल बनायी है। धवन की इस रिल्स को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है ।

रिल पर भारतीय खिलाड़ियों ने दिया ये रिएक्शन

धवन की इन दिनों वायरल हो रही रिल पर उनके फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ी भी जमकर कमेंट कर रहे है। इन खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान से लेकर खिलाड़ी शामिल है। रिल पर कमेंट करते हुए कार्तिक ने लिखा, हा अच्छा है. चेहरे के भाव और भी बेहतर. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने लिखा, “क्या बर्थडे गिफ्ट है शिक्खी भैया (शिखर धवन) बिग चुम्मा इसी बात पर.”वही इरफान पठान ने हंसने वाला इमोजी कमेंट में भेजा है ।

READ MORE : Twitter से उड़ गई चिड़िया…

लंबे समय से रेस्ट पर है धवन

वही अगर बात करें धवन के वर्कफ्रंट की तो धवन बीते लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे है । साल 2022 में उन्होने भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था । इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में वे श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 2021 के मुकाबले में खेलते नजर आ आए थे । आपको बता दें कि, धवन भारत की तरफ से तीन फॉर्मेट में खेलते है। धवन ने अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 40.61 का औसत से 2315, वनडे में 44.11 की औसत से 6793 और टी20 इंटरनेशनल में 27.92 की औसत और 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए है।

Share This Article
Exit mobile version