सावन के पांचवें सोमवार पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मुजफ्फरपुर संवाददाता : रूपेश कुमार

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी भीड़. रात बारह बजे के बाद अरघा से जलाभिषेक किया. बोलबम से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर. सावन महीने के पांचवीं सोमवारी को हजारों कावरियों ने जलाभिषेक किया. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया की इसबार लोगो का आस्था परवान पर है।सभी सोमबारी पर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ रही है।सेवा दल और जिला प्रशासन जगह जगह मुस्तैद हैं.

READ MORE : छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर आ सकता है फैसला..

कांवरियों का जत्था पहुंचा बाबा के दरबार

बाबा गरीबनाथ धाम में आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा. आपको बता दें की पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. दरअसल मलमास महीने में इस बार दो श्रावण का महीना है इस बार 19 साल बाद सावन महीने में मलमास लगा है. इसलिए इस बार के मलमास में सभी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से लोगों के जीवन सुखमय हो जाता है.

मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

पहलेजा घाट से गंगा जल भर कर पहुंचे कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। लोगों ने कतारबद्ध होकर अरघा के माध्यम से बाबा को जल चढ़ाया। कांवरियों का आना रविवार की रात से ही शुरू हो गया, जो सोमवार देर शाम तक जारी रहेगा। पहली सोमवारी पर लगभग 35 हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। मेडिकल टीम भी हर जगह मौजूद हैं। नगर डीएसपी विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते नजर आए।

READ MORE : ट्यूनीशिया में बड़ा हादसा, प्रवासी जहाज डूबने से 51 लापता इतने लोंगो की मौत …

19 साल बाद बना ये संयोग

भक्तों की आस्था का महीना सावन बीते मंगलवार से शुरू हो गया। मलमास पड़ने की वजह इस बार सावन 59 दिनों का होगा। ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है। दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे। सावन 31 अगस्त तक रहेगा। पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा। वहीं, इस साल रक्षाबंधन 31 अगस्त को पड़ेगा।

Share This Article
Exit mobile version