बिना हाथ पैरों के श्रद्धालु पहुंचा बाबा केदार के दर्शन करने

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kedarnath: राजस्थान के एक श्रद्धालु ने बाबा केदार के प्रति अपनी सच्ची आस्था दिखाई हैं। बिना हाथ पैरों के भक्त ने भक्त ने बाबा केदार का दर्शन करने रुद्रप्रयाग पहुंचा। यही नहीं भक्त ने किसी की सहायता भी नहीं ली। जिन लोगों ने मदद के लिए कहा उनको भी भक्त ने मना कर दिया।

read more: शराबी पिता बना हैवान, दो साल की बेटी की जमीन में पटककर हत्या

बाबा केदार के चरणों में शीश नवाने पहुंचा

आपको बता दे कि श्रद्धालु मात्र घुटनों के बल ही चलता है। उसने बताया कि मन में बाबा केदार के दर्शन करने की इच्छा थी। फिर बाबा ने उसकी पुकार सुन ली। बता दे कि भक्त ऋषिकेश स्थित लक्ष्मणझूला में रहकर पेटिंग बनाने का काम करता है। इस साल उसकी केदारनाथ यात्रा दूसरी बार हो रही है। केदारनाथ पहुंचना उसके लिए आसान नहीं था, लेकिन फिर एक उसने बाबा केदार के दर्शन कर ही लिए।

बाबा केदार के चरणों में शीश नवाने पहुंचा

आपको बताते चले कि तमाम कठिनाइयों को पार कर भक्त बाबा केदार के चरणों में शीश नवाने पहुंचा। उसने ऋषिकेश से बस के जरिये शेरसी तक का सफर किया। शेरसी से हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ आया और हेलीपैड से पैदल मंदिर जाने का फैसला किया है। उसने बताया कि मैं हेलीकॉप्टर के टिकट का पैसा देना चाहता था, लेकिन दिव्यांग समझकर मुफ्त हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करा दी गई। बाबा केदार के भक्त को मुफ्त का रहना खाना पसंद नहीं है। उसने हेलीपैड से मंदिर तक पैदल यात्रा करने की इच्छा जताई है।

बरसात में बाबा केदार की यात्रा कर चुका

यही नहीं यात्री बरसात में बाबा केदार की यात्रा कर चुका हैं। फिर यात्री ने दोबारा मन में बाबा केदार की यात्रा करने की चाहत होने पर सफर करने की ठानी। यात्री ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचा। फिर जैसे ही यात्री ने दिव्यांग यात्री की मदद करनी चाही, तो उसने साफ इंकार कर दिया। पिठ्ठू ढोने वाले कई नेपाली भी दिव्यांग भक्त को केदारनाथ मंदिर तक छोड़ने की बात करते रहे, लेकिन उसने मदद लेना मंजूर नहीं किया। हेलीपैड से पैदल ही बाबा केदार का दर्शन करने निकल पड़ा। दिव्यांग भक्त की सच्ची बाबा केदार के प्रति असीम श्रद्धा देखकर हरकोई हतप्रभ है।

Share This Article
Exit mobile version