Tirupati मंदिर के प्रसाद में भक्त ने किया कीड़े मिलने दावा! TTD ने आरोपों का किया खंडन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Tirupati मंदिर

Tirumala Tirupati Devasthanams: हाल ही में एक भक्त ने तिरूपति बालाजी मंदिर (Tirupati Temple) में प्रसाद में कीड़े मिलने का दावा किया था. लेकिन अब तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (TTD) ने सिरे से खारिज कर दिया है. यह घटना कथित रूप से 2 अक्टूबर को हुई, जब भक्त को दही चावल में एक कीड़ा मिला. इस घटना ने मंदिर प्रशासन के पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. टीटीडी ने भक्त के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.

Read More: Haryana Exit Poll 2024: ‘हरियाणा पर बोलना मना’ Brij Bhushan Sharan Singh ने एग्जिट पोल के नतीजों पर साधी चुप्पी

भक्त ने किया प्रसाद में कीड़ा मिलने का दावा

भक्त ने किया प्रसाद में कीड़ा मिलने का दावा

बताते चले कि घटना दोपहर 1:30 बजे उस समय की बताई जा रही है जब तिरूपति मंदिर (Tirupati Temple) में भक्तों को दोपहर का भोजन परोसा जा रहा था. वारंगल से आए भक्त चंदू ने आरोप लगाया कि उन्हें दही चावल में एक कनखजूरा मिला. इस आरोप ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.

चंदू ने कहा, “जब मैंने मंदिर के कर्मचारियों से इस बारे में शिकायत की, तो उनकी प्रतिक्रिया बेहद चौंकाने वाली थी. चंदू ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि ऐसा कभी-कभी हो जाता है.” चंदू का कहना है कि इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, “मंदिर के अधिकारियों ने दावा किया कि यह कीड़ा प्रसाद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पत्तियों से आया होगा, लेकिन यह स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है. अगर इसे बच्चे या अन्य भक्त खा लेते, तो इसका जिम्मेदार कौन होता?”

Read More: मुश्किलों में फंसे साउथ एक्टर Nagarjuna! पैसों की हेरा-फेरी का लगा आरोप

TTD ने आरोपों का किया खंडन

TTD ने आरोपों का किया खंडन

इस घटना के बाद तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (TTD) ने भक्त के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. टीटीडी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रसाद ताजा और साफ-सुथरे तरीके से तैयार किया जाता है और हर रोज हजारों भक्तों के लिए इसे बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए प्रसादम की तैयारी में काफी सारी स्वच्छता मानकों का पालन किया जाता है, और यह दावा कि भोजन में कनखजूरा हो सकता है, बिल्कुल गलत है.

टीटीडी (TTD) ने कहा कि संस्थान को बदनाम करने और भगवान वेंकटेश्वर के भक्तों की आस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. उनके मुताबिक इस तरह के झूठे दावे भक्तों को मंदिर से दूर करने की साजिश हो सकते है. इसी कड़ी में आगे टीटीडी ने कहा, “हर दिन हजारों भक्त तिरूमाला में दर्शन के लिए आते हैं और हम सभी के लिए गर्म, ताजा प्रसाद तैयार करते हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही की संभावना बहुत कम है.”

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने आरोपों को किया खारिज

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने आरोपों को किया खारिज

तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ने इस विवाद को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और यह दावा किया है कि प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोप झूठे और निराधार हैं. मंदिर प्रशासन ने यह भी कहा कि यह संस्था और भगवान वेंकटेश्वर के प्रति लोगों की आस्था को कमजोर करने का प्रयास हो सकता है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि वे हर संभव प्रयास करते हैं ताकि भक्तों को शुद्ध और सुरक्षित प्रसाद प्रदान किया जा सके.

Read More: Kolkata Rape-Murder:कोलकाता में डॉक्टरों ने शुरु किया आमरण अनशन, कहा-‘सरकार हमारी मांगें पूरी करने में फेल रही’

Share This Article
Exit mobile version