Maharashtra CM Devendra Fadnavis:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी चर्चा मुंबई से लेकर दिल्ली तक जोरों-शोरों से है।महाराष्ट्र के चुनाव में पहली बार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई जाहिर है इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है यही कारण है कि,बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।
देवेंद्र फडणवीस ही बने अगले मुख्यमंत्री-संजय राउत

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का महाराष्ट्र के सीएम को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को ही अगला मुख्यमंत्री बनाया जाना सही बताया है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के ऊपर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए तंज कसा है।संजय राउत ने कहा कि,चुनाव नतीजों में भाजपा को जितना बहुमत मिला है उसको देखते हुए लगता है देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे उन्होंने कहा वैसे ये लोग पार्टियां तोड़ने में माहिर हैं ऐसा भी हो सकता है कि,एकनाथ शिंदे और अजित पवार को ही तोड़ दें इन लोगों को दलों को तोड़ने में महारत हासिल है।
Read more:Maharashtra में कौन होगा अगला CM ? चुनाव से पहले मुसीबत बने अजित पवार अब निभाने जा रहें बड़ी भूमिका
RSS प्रमुख ने बीजेपी हाईकमान से की मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है इस बीच उनकी पार्टी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है कयास लगाए जा रहे हैं कि,

शिवसेना सांसद पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का अनुरोध कर सकते हैं।सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये भी है कि,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की सिफारिश की है इससे पहल फडणवीस ने भी दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से मुलाकात की है।
Read more:Maharashtra में करारी हार के बाद कांग्रेस को झटका, Nana Patole ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश
2019 के विधानसभा चुनाव में देखा गया था बड़ा उलटफेर
महाराष्ट्र की सियासत में इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा उलटफेर देखा गया था जब भाजपा और शिवसेना की राहें चुनाव जीतने के बाद सीएम पद को लेकर अलग हो गई थी।2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे का कहना था कि,चुनाव से पहले अमित शाह ने वादा किया था कि,

सत्ता मिलने पर ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद बीजेपी और शिवसेना के पास रहेगा लेकिन चुनाव के बाद अपने किए वादे से मुकर गए इसके बाद टकराव बढ़ने पर उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ शामिल हो गए और मुख्यमंत्री बन गए लेकिन समय बीतने के साथ ही उन्हीं की पार्टी के एकनाथ शिंदे ने बाद में कुछ बागी विधायकों के साथ बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बन गए।