Japan Earthquake: नए साल का पहला दिन जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए ,जिसके बाद आज जापान में अब तबाही की तस्वीर सामने आ रही हैं, जापान में आए तबाही में हजारों घर अंधेरे में डूबे हुए हैं तो वहीं कई हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें देखी गई हैं। वहीं इस तबाही के वजह से लगभग 8 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा हालात इतने खराब हैं कि जापान की सेना को जमीन पर उतारना पड़ा है।
Read more : नए साल के पहले दिन ‘सलार’ ने बिखेरा जलवा,फिल्म ने की बंमपर कमाई
30 लोगों की मौत..
साल के पहले दिन ही जापान में भूकंप के कई झटकों हुए है। जापानी अधिकारियों के मुताबिक एक ही दिन के अंदर भूकंप के करीब 155 झटके महसूस किए गए, इसमें कई झटके 6 तीव्रता से ज्यादा के थे, जबकि पहला झटका 7.6 तीव्रता का था। इस झटके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कितने लोग लापता हो गए, वहीं बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
Read more : अयोध्या बनाम अश्वमेघ्य यज्ञ का गोल्ड प्लेटेड अश्व बनकर तैयार..
इन देशों में भी सुनामी की चेतावनी..
वहीं जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने रेस्क्यू टीमों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने का आदेश दिया है, इसके साथ जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद अब रूस, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि रूस के सखालिन द्वीप के पश्चिमी तट और मुख्य भूमि प्रिमोर्स्क और खाबरोवस्क क्षेत्र सुनामी का ज्यादा खतरा है।
Read more : 3 मूर्तियों की रचना,1 एक मूर्ति का चयन,आखिर किसने बनाई भगवान श्री राम की मूर्ति?
जो बाइडेन करेंगे जापान की मदद..
बता दें कि जापान में भारी तबाही होने के वजह से वहां के लोगों को बहुत सी परेशानियों को समना करना पड़ रहा है- जिसको देखते हुए जपान की मदद करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आगे आए है , इसके साथ उन्होनें कहा है कि – जापान की किसी भी तरह से मदद के लिए अमेरिका तैयार है, निकट सहयोगियों के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान दोस्ती का गहरा बंधन साझा करते हैं, जो हमारे लोगों को एकजुट करता है, इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं जापानी लोगों के साथ हैं।