Lucknow ट्रिपल मर्डर कांड के हत्यारोपी लल्लन खान की संपत्ति का खंगाला जा रहा ब्योरा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में व्यावसायिक फरीद की पत्नी बेटे और चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ गब्बर उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को गिरफ्तार कर लिया… इसके साथ ही चालक अशर्फी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है… गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर के कार्यवाही भी करने का दावा कर रही है… वही लल्लन की अपराध की कमाई से बनी संपत्ति को भी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है… पुलिस की एक टीम उसकी संपत्ति को भी चिन्हित करने के लिए लगाई गई है।

Read More:एंटी भू-माफिया जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक DM सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न

SDM ने जमीन से जुड़े मामले को इनकार किया

फरीद ने जमीन की पैमाइश के लिए तहसील स्तर से लल्लन खान उर्फ सिराज को समन जारी कराया था, जबकि वह मौके पर नहीं पहुंचा था… जमीन पैमाईश के दौरान भी फरीद से लल्लन का विवाद हुआ था, इससे क्रोधित होकर वह फरीद के घर पहुंचा और वहां पर विवाद बढ़ गया था… इसलिए क्रोध में लल्लन ने पहले फरीद के बेटे हंजला फिर बचाव में दौड़े ताज को गोली मार दी…। इस गोली कांड की घटना के दौरान मौके पर मौजूद तहसील से पहुंचे लेखपाल भाग निकला था.

लेकिन उसने इस गंभीर मामले में किसी अधिकारी को सूचना नहीं दी… जिसके कारण एक दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आ गई… इस मामले को लेकर प्राइम टीवी जब मलिहाबाद एसडीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने भी इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया… एसडीएम ने तो साफ तौर पर कहा यह मामला जमीन से जुड़ा हुआ नहीं है।

Read More:सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने यूपी बजट पर योगी सरकार को घेरा

विदेश जाने की फिराक में था हत्यारोपी लल्लन खान

मलिहाबाद के ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपी को लेकर ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि लल्लन खान घटना के बाद उसमेंसबसे पहले एक सरकारी कर्मचारियों को फोन किया था… जिससे पूरी घटना साझा करने के बाद वह मौके से भाग निकला था… सबसे बड़ी बात यह रही कि लल्लन खान अपनी गाड़ी छोड़कर उसी सरकारी कर्मचारी की कार से मौके से भाग निकला और वह मुरादाबाद जा पहुंचा था… बेटे के साथ उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था… इस बीच पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया… वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस अगर आधे घंटे और ना पहुंचती तो आरोपी लल्लन खान और उसका बेटा उत्तराखंड के रास्ते नेपाल की ओर भाग निकलता।।

Share This Article
Exit mobile version