Kanguva Box Office Collection: तमिल सुपरस्टार सूर्या (Surya), दिशा पटानी (Disha Patani) और बॉबी देओल स्टारर कंगुवा (Kanguva) 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फैंटेसी एक्शन पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों और मेकर्स की काफी उम्मीदें थी. बड़े बजट (350 करोड़ रुपये) और पैन इंडिया अपील के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत में थोड़ा उत्साह पैदा किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस निराशाजनक रही. कमजोर कहानी और कलाकारों की औसत परफॉर्मेंस ने फिल्म को दर्शकों से जोड़े रखने में नाकाम कर दिया.
Read More: आखिर Nayanthara ने Dhanush से क्यों मांगी माफी ? साउथ सिनेमा में हलचल तेज
पहले चार दिनों की कमाई पर एक नजर
बताते चले कि, कंगुवा (Kanguva) ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए ठीक-ठाक शुरुआत की. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 61.46% की भारी गिरावट आई और यह केवल 9.25 करोड़ रुपये कमा सकी. तीसरे दिन मामूली तेजी आई और फिल्म ने 9.85 करोड़ का कारोबार किया. चौथे दिन, रविवार को, सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इन आंकड़ों के साथ, चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 53.85 करोड़ रुपये तक पहुंची है.
फिल्म वीकेंड पर भी नहीं दिखा पाई दम
आपको बता दे कि, मेकर्स को उम्मीद थी कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शनिवार और रविवार जैसे महत्वपूर्ण दिनों में भी फिल्म सिर्फ चंद करोड़ रुपये कमा पाई. वीकेंड की खराब परफॉर्मेंस के चलते अब वीकडेज में फिल्म की कमाई बढ़ने की संभावना बेहद कम हो गई है.
Read More: Miss Universe 2024: Victoria Kjaer ने 126 देशों को हराकर जीता ताज, भारत कौन से स्थान पर ?
350 करोड़ के बजट पर संकट के बादल
जानकारी के लिए बता दे कि, कंगुवा (Kanguva) 350 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाई गई है. हालांकि, चार दिनों में महज 53.85 करोड़ की कमाई को देखते हुए यह साफ है कि फिल्म अपना बजट निकालने में भी मुश्किल झेल रही है। इस स्थिति में, फिल्म का 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी चुनौतीपूर्ण लग रहा है. अगर फिल्म अपना आधा बजट भी कमा ले, तो इसे बड़ी बात माना जाएगा.
शिवा के निर्देशन में सूर्या का डबल रोल
फिल्म में सूर्या ने डबल रोल निभाया है, जो कहानी का मुख्य आकर्षण था. दिशा पटानी ने ‘एंजेलिना’ की भूमिका निभाई है, जबकि बॉबी देओल ने खतरनाक विलेन ‘उधिरन’ का किरदार निभाया. कंगुवा से बॉबी देओल और दिशा पटानी दोनों ने तमिल सिनेमा में डेब्यू किया है. हालांकि, कमजोर स्क्रिप्ट और किरदारों की सीमित गहराई के कारण ये बड़े नाम भी फिल्म को बचा नहीं पाए.
‘कंगुवा’ की असफलता से सबक लेने की जरूरत
कंगुवा (Kanguva) की फ्लॉप परफॉर्मेंस यह दर्शाती है कि सिर्फ बड़े बजट, भव्यता और स्टार कास्ट से फिल्म सफल नहीं हो सकती. दर्शकों की पसंद और एक मजबूत कहानी का होना बेहद जरूरी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का पहला सोमवार का टेस्ट कैसा रहता है और क्या यह किसी चमत्कार के सहारे अपनी स्थिति सुधार पाती है.
Read More: Govinda की बिगड़ी तबीयत! अस्पताल में हुए भर्ती… फैंस में मची खलबली, जानिए अब कैसी है स्थिति ?