डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बलिया दौरा, जनसभा को किया संबोधित

Komal
By Komal

ब्यूरो चीफ- गौरव श्रीवास्तव

बलिया : यूपी के बलिया में उभांव थाना क्षेत्र के लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, गोरखपुर सांसद रवि किशन, बलिया लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ,और उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे ।

इस मौके पर सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक झुंड आ रहा है जो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ सारे लूटेरा, डाकू, आंतकवादी को संरक्षण देने वाले एकजुट हो गए हैं। पटना में मीटिंग हुई पर विपक्ष में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा ये अब तक किसी को पता नही है।

भारत वैक्सीन बनाकर पूरा दुनिया को बचा रहा है

आज अमेरिका में भारत जहां हमेशा लोन लेने के लिए जाता था 2014 से पहले, आज हमारे प्रधानमंत्री जो बाइडेन और उनकी पत्नी को हरा हीरा लेकर जाते हैं।आज पूरा विश्व के नेता हमारे प्रधानमंत्री का पैर छू रहा है। पूरा विश्व मे नाम हो गया है पाकिस्तान भिखारी भिखमंगा हो गई पाकिस्तान वहां कटोरा मांग रहा हैं।भारत वैक्सीन बनाकर पूरा दुनिया को बचा रहा है।भारत एक ताकत हो गया हैं और चाइना का भी हिम्मत नही है अंदर घुस जाय, घर में घुसकर मारने की ताकत हमारे मोदी के पास हैं अब नया भारत बना गया है।

मोदी की बढ़ रही लोकप्रियता

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि दुनिया के कई राष्ट्रों के दौरे गए हुए थे पापुआगिनी के राष्टपति महोदय ने जैसे हमलोग बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते थे। चरण छूकर आशीर्वाद लिया आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी तथास्तु।

मोदी की लोकप्रियता जिस तरह से बढ़ रही हैं मन कर रहा है कि मोदी की जन सभा अमेरिका में कराएं और आटोग्राफ लेकर अपने पास रखें। यह हिंदुस्तान के एक सौ चालीस करोड़ लोगों का सम्मान हैं।

राहुल गांधी की शादी को लेकर मीडिया ने किया सवाल

वही राहुल गांधी की शादी के सवाल पर मीडिया से कहा कि भरे चुनाव पर चर्चा चल रही हैं।और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र के लिए लड़ रहे है ये सब कुर्सी के लिए इकट्ठा हुए हैं कोई नेता भी तय नही है वहां गंभीरता की बात हो रही हैं वहाँ शादी की बात हो रही हैं शादी की बात हुई है इसका मतलब है कि देश की चिंता नही है न ही उन्हें चुनाव की चिंता हैं विरासत से सम्पति मिल सकती है जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है कोई रिजल्ट नही निकलता है।

वीर सावरकर हमारे पूर्वज है

हम पूरी तरह से सतर्क हैं और चिकित्सा व्यवस्था चाक चौबंद है सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और दवाइयों की कोई कमी नही है ।देखो यह दुःखद स्थिति है हम हर स्थिति में सतर्क है वीर सावरकर हमारे पूर्वज है उनका भारत के इतिहास मे अहम योगदान है जो हम पर अटैक किया था हम उनको पढ़ते रहे वास्तविक इतिहास हम देश के सामने रख रहे है।

हम पूरी तरह से सतर्क हैं और चिकित्सा व्यवस्था चाक चौबंद है सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और दवाइयों की कोई कमी नही है ।देखो यह दुःखद स्थिति है हम हर स्थिति में सतर्क है वीर सावरकर हमारे पूर्वज है उनका भारत के इतिहास मे अहम योगदान है जो हम पर अटैक किया था हम उनको पढ़ते रहे वास्तविक इतिहास हम देश के सामने रख रहे है।

Share This Article
Exit mobile version